Dhanbad: चिटाहीधाम पहुंचे श्री श्री रविशंकर, कहा- जहां सब मिल कर कीर्तन करते हैं, वहीं है कुंभ 

आध्यात्मिक गुरु आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक पद्म भूषण श्री श्री रविशंकर गुरुवार को धनबाद के एमपी ढुलू महतो के आग्रह पर चिटाहीधाम पहुंचे। एमपी व उनके परिजनों के साथ भक्तों ने श्री-श्री का स्वागत किया। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर श्री श्री संस्कार ज्ञानपीठ हरिणा में भी अपने अनुयायियों से मिले और सभी को आशीर्वाद दिया।

Dhanbad: चिटाहीधाम पहुंचे श्री श्री रविशंकर, कहा- जहां सब मिल कर कीर्तन करते हैं, वहीं है कुंभ 
श्री श्री रविशंकरका हुआ भव्य स्वागत।
  • जहां सब मिलकर कीर्तन करते हैं, वहीं कुंभ है
  • गुरु आशीर्वाद देने में कभी कमी नहीं करते
  • विविधता में एकता की मिसाल है महाकुंभ
  • लंबे अर्से बाद झारखंड आने का मौका मिला

धनबाद। आध्यात्मिक गुरु आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक पद्म भूषण श्री श्री रविशंकर गुरुवार को धनबाद के एमपी ढुलू महतो के आग्रह पर चिटाहीधाम पहुंचे। एमपी व उनके परिजनों के साथ भक्तों ने श्री-श्री का स्वागत किया। आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर श्री श्री संस्कार ज्ञानपीठ हरिणा में भी अपने अनुयायियों से मिले और सभी को आशीर्वाद दिया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: झारखंड में DG,ADG समेत सीनियर IPS अफसरों के कई पोस्ट खाली

चिंता नहीं, साधना करें सब कुछ प्राप्त होगा
चिटाहीधाम में चल रहे रामराज मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह में आये श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए श्री श्री रविशंकर ने कहा है कि चिंता नहीं, साधाना करें। अपनी सारी चिंताएं गुरु को दे दें। खुद प्रसन्न रहें, दूसरों की सेवा करें। आपको सब कुछ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि जहां सब मिलकर कीर्तन करते हैं, वहीं कुंभ है। वहीं मोक्ष का द्वार खुलता है।

आध्यात्मिक गुरु ने कहा कि गुरु कभी चांदी, तो कभी सूरज, तो कभी बिजली की तरह आते हैं। जब जीवन में गुरु मिल जायें, तो अपनी सारी चिंताएं गुरु को दे देनी चाहिए। खुद प्रसन्न रहें। साधना एवं सेवा में ज्यादा समय व्यतीत करें।  उन्होंने कहा कि महाकुंभ से सीधे यहां आ रहे हैं। महाकुंभ के पुण्य का लाभ यहां के लोगों को भी मिलेगा।श्री श्री ने कहा कि जहां सब मिल-जुलकर पूजा करते हैं। भजन करते हैं। वहीं कुभ है। वहीं मोक्ष का मार्ग खुलता है। इसलिए सब मिल कर कीर्तन-भजन करें। ईश्वर आपकी रक्षा करेंगे। आपकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण करेंगे। 

कुंभ दे रहा एकता और सद्भाव का संदेश
श्री श्री रविशंकर ने कहा कि वह अभी कुंभ से लौटे हैं। उन्होंने कहा कि कुंभ पूरी दुनिया को एकता, बंधुता और सद्भाव का संदेश दे रहा है। कुंभ अनेकता में एकता का समागम है।कुंभ विश्व कल्याण का संदेश दे रहा है। पूरी दुनिया भर के लोग कुंभ पहुंच रहे हैं। यह अलौकिक और अद्भुत है।श्री श्री ने कहा कि महाकुंभ पूरी दुनिया को एकता का संदेश दे रहा है।
उन्होंने कहा कि पुरातन और नूतन को साथ लेकर चलना ही सनातन है। महाकुंभ ने पूरी दुनिया को एक संदेश दिया है कि यह विविधता में एकता की मिसाल है।
पहले से बेहतर हो रहा है प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर
श्री श्री रविशंकर ने प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रदेश का इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से बेहतर हो रहा है। श्री झारखंड में पहले से ज्यादा शांति है। झारखंड शांति की प्रगति पर अग्रसर हो रहा है। यह काफी खुशी की बात है।उन्होंने कहा कि बाघमारा में बने रामराज मंदिर विश्व कल्याण की कामना कर रहा है। उन्होंने बताया कि रामराज मंदिर बनने से यह शांति का संदेश दे रहा है। उन्होंने धनबाद के लोगों और झारखंड वासियों की खुशहाली की कामना की। 
एमपी ढुलू महतो के आग्रह पर आये चिटाहीधाम
श्री श्री रविशंकर ने रामराज मंदिर के लिए एमपी ढुलू महतो की सराहना की। उन्होंने कहा की यह बहुत ही सराहनीय पहल है। उन्होंने कहा कि धनबाद के एमपी ने काफी आग्रह किया था, इसलिए चिटाहीधाम आये हैं। एक लंबे अंतराल के बाद झारखंड आने का मौका मिला। यह एक बहुत ही अच्छा राज्य है। यहां के लोग अच्छे हैं। यहां के लोगों को बहुत-बहुत आशीर्वाद। जिनको भी मौका मिले, आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु स्थित मुख्यालय आकर कोर्स कर सकते हैं।
सच्चे मार्ग पर चलें
श्री श्री रवि शंकर ने बताया कि अपने बारे में जानना ही संसार को जानना है। विश्व शांति के लिए हम सच्चे मार्ग पर चले, आज भारत पूरी दुनिया को एकता समानता और सद्भाव बता रहा है।
बोकारो में हेलीकॉप्टर से उतरे, सड़क मार्ग से पहुंचे चिटाहीधाम
इससे पहले आध्यात्मिक गुरु हेलीकॉप्टर से बोकारो पहुंचे। बोकारो से सड़क मार्ग से चिटाहीधाम आये। पहले एमपी ढुलू महतो के आवास पर गये। जहां ढुलू महतो और बाघमारा एमएलए शत्रुघ्न महतो  व एमपी की वाइफ सावित्री देवी समेत अन्य परिजनों ने श्री श्री का स्वागत किया।
एमपी ने फूल बिछाये,श्री श्री ने मुस्कान से दिया आशीर्वाद
एमपी आवास पहुंचते ही एमपी ढुलू महतो उनकी धर्मपत्नी सावित्री महतो, उनके भाई एमएलए शत्रुघ्न महतो ने श्री श्री के लिए फूलों से रास्ता बनाया। इस दौरान श्री श्री ने मुस्कान से सभी को आशीर्वाद दिया। इसके बाद चिटाही धाम में बने रामराज मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे। यहां पर आयोजित समागम में उन्होंने जीवन जीने की कला की जानकारी दी।