Dhanbad: IIT ISM के स्टूडेंट्स ने बनाया पहले अनोखा Robot,गुजरात से जीत लाये 10 लाख का प्राइज
IIT ISM धनबाद के बीटेक के तीन स्टूडेंट्स के की टीम इमर्ज साइंस सिटी अहमदाबाद गुजरात में आयोजित देश की सबसे बड़ी नेशनल लेवल की रोबोटिक्स कंपीटीशन रोबोफेस्ट गुजरात 3.0 की विजेता बनी।
- नेशनल लेवल की रोबोटिक्स कंपीटिशन में टू व्हीलर वाले सेल्फ बैलेंसिंग रोबोट का प्रदर्शन कर टॉप पर रहे
- यह रोबोट बताये गये रास्ते पर खुले कंटेनर में ले जा सकता है पानी
धनबाद। IIT ISM धनबाद के बीटेक के तीन स्टूडेंट्स के की टीम इमर्ज साइंस सिटी अहमदाबाद गुजरात में आयोजित देश की सबसे बड़ी नेशनल लेवल की रोबोटिक्स कंपीटीशन रोबोफेस्ट गुजरात 3.0 की विजेता बनी। यह कंपीटीशन 29 से 31 दिसंबर के बीच हुई है।
यह भी पढ़ें:Bihar: नवादा की बेटी स्मृति भगत बनीं मिस बिहार, अब नेशनल लेवल पर मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में दिखायेंगी जलवा
Students team of Robotics and Automation Lab, IIT (ISM) Dhanbad won "Self Balancing Robot", GUJCOST ROBOFEST 3.0 organized by DST-Gujarat.
— IIT(ISM) (@IITISM_DHANBAD) January 1, 2024
Team:
Shailesh (UG)
Aniket Kumar Roy (UG)
Tanishq Chaudhary (UG)
Mentors: Prof. Arun Udai & Ashish Siddharth
Congrats!
@EduMinOfIndia pic.twitter.com/ZEG79vKTZw
इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के थर्ड इयर के स्टूडेंट्स शैलेश, इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग फाइनल के तनिष्क चौधरी और माइनिंग इंजीनियरिंग फाइनल के अनिकेत कुमार राय ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत 10 लाख रुपये का कैश रिवार्ड जीता।
सेल्फ-बैलेंसिंग रोबोट
आइएसएम के स्टूडेट्स की टीम ने इस कंपीटीशन में टू व्हीलर वाले सेल्फ बैलेंसिंग रोबोट का प्रदर्शन किया अपनी कैटेगरी में टॉप लेवल पर रहे। टीम के संकाय सलाहकार मैकेनिकल इंजीनियरिंग के सहायक प्रो. अरुण दयाल उदय ने बताया कि हमारी टीम ने एक सेल्फ-बैलेंसिंग रोबोट विकसित किया है। संतुलन बनाने वाला यह रोबोट बताये गये रास्ते पर खुले कंटेनर में पानी ले जा सकता है।
टीम के संरक्षक मैकेनिकल इंजीनियरिंग के पीएचडी स्टूडेंट आशीष सिद्धार्थ ने बताया कि हमारी टीम ने पिछले साल जनवरी में आयोजित कंपीटीशनता के लेवल-एक में 50 हजार का प्राइज जीता था। इसके बाद लेवल-दो की सात श्रेणियों के लिए देशभर से कुल 150 टीमें चयनित हुईं। इन्हें यांत्रिकी, रोबोट बनाने की पद्धति और रोबोट के घटकों और डिजाइन के रूप में अपना कांसेप्ट नोट जमा करना था।
जून में आयोजित कंपीटीशन में लेवल-दो कंपीटीशन के सेल्फ बैलेंसिंग कैटेगरी के लिए 29 टीम का चयन हुआ। इसमें टीम को कार्यात्मक छोटा रोबोट जमा करना था। इसमें आइएसएम की टीम को सफलता मिली और दो लाख रुपये काकैश प्राइज जीता। सभी सात कैटेगरीकी कुल मिलाकर 67 टीमों ने कंपीटीश के लेवल-तीन के लिए क्वालीफाई किया। अहमदाबाद में 29 से 31 दिसंबर तक आयोजित कंपीटीशन के लेवल-तीन में सेल्फ बैलेंसिंग रोबोट कैटेगरी में कुल 11 टीमें क्वालीफाई हुई थीं।