धनबाद: दंपती का विवाद सुलझाने गई पुलिस ने हसबैंड को भरदम पीटा, इलाज के दौरान मौत
तेतुलमारी पुलिस स्टेशन एरिया के वेस्ट मोदीडीह फुटबाल मैदान के समीप रहने वाले दैनिक मजदूर कैलाश दास (30) की मौत इलाज के दौरान हो गई। लोगों ने कैलाश बॉडी उसके घर पर लाने के बाद रविवार की सुबह जमकर बवाल किया। लोगों का कहना था कि शनिवार की शाम वाइफ-हसबैंड के बीच विवाद हुआ था। वाइफ की सूचना पर तेतुलमारी पुलिस स्टेशन की पुलिस उसके घर आई थी।
धनबाद। तेतुलमारी पुलिस स्टेशन एरिया के वेस्ट मोदीडीह फुटबाल मैदान के समीप रहने वाले दैनिक मजदूर कैलाश दास (30) की मौत इलाज के दौरान हो गई। लोगों ने कैलाश बॉडी उसके घर पर लाने के बाद रविवार की सुबह जमकर बवाल किया। लोगों का कहना था कि शनिवार की शाम वाइफ-हसबैंड के बीच विवाद हुआ था। वाइफ की सूचना पर तेतुलमारी पुलिस स्टेशन की पुलिस उसके घर आई थी।
यह भी पढ़ें:बिहार: दर्जनों IAS-IPS के फ्रैंड को EOU ने किया अरेस्ट, हाईकोर्ट का जज बनकर DGP को किया था कॉल
वाइफ ने बताया कि समझाने के दौरान पुलिस ने उसको एक पर एक कई थप्पड़ जड़ दिए। इसके बाद पुलिस चली गई। इधर, कैलाश के मुंह से खून आने लगा। दूसरे दिन सुबह उसको लेकर परिजन कतरास के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गये। वहां डॉक्टर्स ने बताया कि उसके शरीर में खून की काफी कमी थी। खून का जुगाड़ नहीं होने और हेल्थ में लगातार गिरावट के चलते उसको एसएनएमएमसीएच हॉस्पिटल रेफर किया गया। परिजन उसे धनबाद ले वे गये वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। कैलाश की बॉजी आने के बाद हंगामे की सूचना पर तेतुलमारी पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुंची। मोबाइल से बॉडी की फोटो खींची। परिजनों से पूछताछ की। पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इसके बाद पुलिस वापस चली गई।
बताया जाता है कि कैलाश पहले से शारीरिक रूप से अस्वस्थ था। उसको एक चार वर्ष का पुत्र है। वह गिरिडीह जिले के बिरनी का रहनेवाला बताया जाता है। मौके पर छानबीन करने गये एएसआइ जवाहर यादव ने बताया कि पुलिस के ऊपर लगाया गया आरोप गलत है। उन्होंने कहा कि मृतक कैलाश के परिजनों ने बताया कि उसे गंभीर बीमारी थी। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है।