धनबाद: कोरोना संक्रमण बढ़ते ही सख्ती शुरु, टाउन में 10 कंटेनमेंट जोन बने, लगा कर्फ्यू

कोयला राजधानी धनबाद में भी कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा लहर तेजी से बढ़ रहा है। परे डे 25 से 30 के करीब नये संक्रमित मिल रहे हैं। का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। इससे जिले में एक बार फिर 10 नये कंटेनमेंट और बफर जोन बनाये गये हैं। इन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 

धनबाद: कोरोना संक्रमण बढ़ते ही सख्ती शुरु, टाउन में 10 कंटेनमेंट जोन बने, लगा कर्फ्यू

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में भी कोरोना वायरस संक्रमण का दूसरा लहर तेजी से बढ़ रहा है। परे डे 25 से 30 के करीब नये संक्रमित मिल रहे हैं। का दायरा तेजी से बढ़ रहा है। इससे जिले में एक बार फिर 10 नये कंटेनमेंट और बफर जोन बनाये गये हैं। इन इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। 
इससे पहले बीते शनिवार को भी चार इलाकों को कंटेनमेंट जोन के रूप में चिह्नित किया जा चुका है।सभी संबंधित इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने के बाद एसी सह धनबाद जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार के सीईओ श्याम नारायण राम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन बनाने एवं तत्काल प्रभाव से इन इलाकों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगाने को कहा है।एसी ने बताया कि धनबाद में नावाडीह मौजा के 265 पूर्वी टुंडी ब्लॉक, झा निवास वृंदावन कॉलोनी नियर पेट्रोल पंप सबलपुर, हारमोनी अपार्टमेंट नियर प्रगति नर्सिंग होम सरायढेला, सनफ्लावर अपार्टमेंट नावाडीह, वीर कुंवर सिंह कॉलोनी कार्मिक नगर, मेन रोड राज ग्राउंड के सामने झरिया, नगरी कला तेतुलमारी, राजगंज नंबर 198, खरखरी 307 तथा सी ब्लॉक वार्ड 22 सरायढेला में कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। इन सबके निवास स्थान को केंद्र बिंदु मानते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन बनाया जा रहा है। 
एसी कहा कि इन सभी इलाकों में कर्फ्यू भी लगा दिया गया है, ताकि अन्य लोग संक्रमण की चपेट में न आएं। उन्होंने बताया कि इन इलाकों के अन्य सभी लोगों की भी प्राथमिकता के आधार पर कोरोना जांच कराई जाएगी। अपर समाहर्ता ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में रहने वालों को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जायेगी। नियमानुसार इन इलाकों के लोगों की सारी जरूरतें पूरी की जायेंगी।
उल्लेखनीय है कि धनबाद में रविवार को 27 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8066 पहुंच गयी है। इनमें से 7809 ठीक हो चुके हैं। अब तक 119 मौत हुई है। अभी 138 एक्टिव केस हैं।