धनबाद: टुंडी MLA मथुरा महतो ने तोपचांची में बिरहोरों के साथ मनाया NEW YEAR
एक्स मिनिस्टर टुंडी MLA मथुरा प्रसाद महतो ने शुक्रवार को तोपचांची में आदिम जनजाति के बिरहोर समुदाय के गांव चलकरी में बिरहोरों के संग पिकनिक मनाया। एमएलए के गांव पहुंचते ही बिरहोर जनजाति के पुरुष तथा महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया।
- बिरहोर जनजाति ने MLA जोरदार स्वागत किया
धनबाद।एक्स मिनिस्टर टुंडी MLA मथुरा प्रसाद महतो ने शुक्रवार को तोपचांची में आदिम जनजाति के बिरहोर समुदाय के गांव चलकरी में बिरहोरों के संग पिकनिक मनाया। एमएलए के गांव पहुंचते ही बिरहोर जनजाति के पुरुष तथा महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में उनका स्वागत किया।
समारोह में मथुरा महतो ने भी ढोल-नगाड़े की थाप पर बिरहोरों के साथ नववर्ष का आनन्द उठाया।र जमकर थिरके और बिरहोर जनजाति के साथ पिकनिक का लुत्फ उठाया। इस आयोजन से बिरहोर समुदाय के बच्चे युवा और बुजुर्ग सभी काफी खुश थे। मौके पर एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने बिरहोर समुदाय के बीच वस्त्र, कम्बल,टोपी तथा बच्चों के पाठ्य सामग्री का भी वितरण किया। उनके साथ भोजन भी किया ।
बिरहोर समुदाय के लोग झुंड बनाकर नववर्ष के मौके पर प्रत्येक साल तोपचांची झील जाते थे। वहां पर दूर दराज से पिकनिक मनाने आने लोगो से मांग कर भोजन खाने का काम किया करते थे। इसे देखते हुए एमएलए मथुरा महतो ने उनके गांव में ही पिकनिक का आयोजन शु्रु कर दिया। गांव में पिकनिक की व्यवस्था होने के बाद से बिरहोरों को भोजन के लिए अब किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नही पड़ती है।
मौके पर एमएलए मथुरा महतो ने कहा की जहां एक और समाज के सभी लोग एकत्रित होकर नववर्ष का आनंद उठाते थे वही दूसरी ओर बिरहोर समुदाय के लोग अपने आप को समाज से अलग समझ रहे थे। उन्हें समाज से जोड़ने तथा लोगो की खुशी में उन्हें भी शामिल करने की एक कोशिश है। इस कार्यक्रम से बिरहोर समुदाय को खुशी भी मिलेगी और समाज में उनके प्रति एक संदेश भी जायेगा।
मौके पर डीडीसी दिनेशचन्द्र दास,एसडीएम सुरेंद्र कुमार, सीओ विकास त्रिवेदी, तोपचांची ओसी सुरेश मुंडा,विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, प्रमुख सरिता देवी,पूर्व उप प्रमुख आनंद महतो, एमएलए पुत्र दिनेश महतो,परीतोष महतो, परिसंघ जिला अध्यक्ष संतोष कुमार दास,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ स्वेता गुंजन ,उत्तम महतो,राजकुमार महतो,बसंत महतो,मोहन अग्रवाल,जीप सदस्य हिरामन नायक,बड़ा सुकर बिरहोर,समेत कई उपस्थित थे।