धनबाद लॉकडाउन के बाद से Birsa Munda Park में बिठाकर दिया जा रहा था सुरक्षा गार्डों को वेतन, डीएमसी कमिश्नर ने हटाया
म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने रेवन्यू बढ़ोतरी के साथ ही खर्चों में कटौती करना भी शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पिछले पांच माह से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बंद बिरसा मुंडा पार्क की सिक्योरिटी में लगे 10 सिक्योरिटी जवानों को हटाने का निर्णय लिया गया है।
- आमदनी शुरू होने के बाद सिक्योरिटी बहाल करने पर होगा विचार
धनबाद। म्यूनिशिपल कॉरपोरेशन ने रेवन्यू बढ़ोतरी के साथ ही खर्चों में कटौती करना भी शुरू कर दिया है। इसी क्रम में पिछले पांच माह से कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बंद बिरसा मुंडा पार्क की सिक्योरिटी में लगे 10 सिक्योरिटी जवानों को हटाने का निर्णय लिया गया है। इन्हें वापस सिक्योरिटी एजेंसी के पास भेजा जा रहा है। इन पर हर महीने एक लाख रुपये खर्च हो रहा था। इसके अलावा पार्क में डीएमसी के भी 10 से 12 स्टाफ हैं। इन पर भी खर्च हो रहा है। इनके खर्च को मैनेज करने और बेवजह के खर्चो में कमी लाने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।
डीएमसी कमिश्नर सत्येंद्र कुमार ने बताया कि फिलहाल पार्क खुलने की संभावना नहीं है। पिछले पांच महीने से बिठाकर सिक्योरिटी एजेंसी को पेमेंट किया जा रहा है। वहां पहले से ही कॉरपोरेशन के स्टाफ हैं। सिक्योरिटी के लिए इतने स्टाफ काफी हैं। इसलिए शेष सिक्योरिटी हटाने का फैसला लिया गया है। राजेंद्र सरोवर पार्क के सिक्योरिटी पर विचार किया जा रहा है। रेवन्यू शुरू होने के बाद सिक्योरिटी बहाल करने पर विचार किया जायेगा।