धनबाद: सरायढेला कोलाकुसमा में जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़ंत, बाइक फूंकी, एक जख्मी FIR

सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के कोलाकुसमा मंझलाडीह में जमीन विवाद में जेपी हॉस्पिटल के डायरेक्टर के धनबाद महानगर बीजेपी के कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल और बिजनसमैन हरीश सिंह के पार्टनर राजीव रंजन के बीच जमकर मारपीट हुई। हिंसक झड़प के दौरान एक बाइक फूंक दी गयी। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया।

धनबाद: सरायढेला कोलाकुसमा में जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़ंत, बाइक फूंकी, एक जख्मी FIR
  • बीजेपी धनबाद महानगर कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल व बिजनसमैन हरीश सिंह के पार्टनर राजीव रंजन के बीच मारपीट

धनबाद। सरायढेला पुलिस स्टेशन एरिया के कोलाकुसमा मंझलाडीह में जमीन विवाद में जेपी हॉस्पिटल के डायरेक्टर के धनबाद महानगर बीजेपी के कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल और बिजनसमैन हरीश सिंह के पार्टनर राजीव रंजन के बीच जमकर मारपीट हुई। हिंसक झड़प के दौरान एक बाइक फूंक दी गयी। वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया।

हिन्द मजदूर सभा की बैठक में एक मंच पर दिखे रागनी ,रणविजय व सिद्धार्थ , HMS के उपाध्यक्ष बने रणविजय सिंह 

राजीव रंजन का आरोप
ग्रामीणों ने चार बाइक पकड़ सरायढेला पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने तीन लोगों की कंपलेन पर तीन अलग-अलग एफआइआर दर्ज की है।हरीश सिंह के पार्टनर बैंक मोड़ विकास नगर निवासी राजीव रंजन ने पुलिस को बताया कि बुधवार की दोपहर वह अपने पार्टनर हरीश की कोलाकुसमा मौजा जमीन का समतलीकरण कार्य करा रहे थे। स्टाफ रवि रंजन कुमार यादव अपनी बाइक वहीं छोड़ कर मजदूरों के साथ रास्ता बना रहा था। इसी दौरान प्रदीप मंडल, प्रवीर मंडल, नित्यानंद मंडल और 20-25 अज्ञात लोग वहां आकर स्टाफ के साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने एक बाइक में आग लगा दी। रवि से 20 हजार रुपये छीन लिये। मारपीट में प्रदीप मंडल के हॉस्पिटल के स्टाफ व होटल के स्टाफ भी शामिल थे।

प्रदीप मंडल का आरोप
.
वहीं प्रदीप मंडल ने पुलिस कंपलेन में कहा है कि मंझलाडीह में उनका फॉर्म हाउस है। हरीश सिंह, राजेश मंडल, विकास मंडल, भोलानाथ मंडल, शक्तिपदो मंडल, सनोज सिंह, बिरेन मंडल, मदन मंडल, राजीव कुमार, दीदार सिंह, प्रवीण सिंह, अमित मंडल, सुरेश मंडल, महादेव मंडल, मनबोध मंडल और 40-45 अज्ञात लोग आये। ये लोग फॉर्म हाउस का गेट तोड़ उनके स्टाफ दयामय मंडल सहित अन्य को मारने-पीटने लगा। हरीश ने दयामय को जान से मारने के लिए रिवाल्वर की बट से वार कर सिर फोड़ दिया। कई स्टाफ को पकड़ फोन कर 50 हजार रुपये रंगदारी मांगी। मारपीट के दौरान सभी भागने लगे, लेकिन ग्रामीणों ने चार बाइक पकड़ ली।

मनबोध मंडल ने भी करायी एफआइआर
कोलाकुसमा निवासी मनबोध मंडल ने जेपी हॉस्पिटल के डायरेक्टर प्रदीप मंडल, उनके पुत्र नित्यानंद मंडल और कई स्टाफ के खिलाफ मारपीट करने, 60 हजार रुपये तथा गाड़ी छीनने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज करायी है।. मनबोध ने कहा है कि वह दोपहर में अपना घर जा रहा था। मंझलाडीह तालाब के पास प्रदीप मंडल, नित्यानंद मंडल एवं अन्य लोग रोक मारपीट करने लगे। 60 हजार रुपये तथा गाड़ी छीन ली।