धनबाद: तेतुलमारी-भूली मार्ग पर रेंगुनी पुल के समीप एक्सीडेंट में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा फूंका
इस्ट बसुरिया ओपी के तेतुलमारी-भूली रोड पर रेंगुनी पुल के समीप बुधवार की रात हाइवा की चपेट में आने से रेंगुनी निवासी शैलेंद्र भारती के पुत्र निखिल कुमार (16) की मौत हो गयी। मौके पर जुटी उग्र भीड़ ने हाइवा में आग लगा दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। मृतक के परिजन को मुआवजा व ग्रामीण मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर लोग दं घंटे से अधिक समय तक रोड जाम कर हंगामा करते रहे।
धनबाद। इस्ट बसुरिया ओपी के तेतुलमारी-भूली रोड पर रेंगुनी पुल के समीप बुधवार की रात हाइवा की चपेट में आने से रेंगुनी निवासी शैलेंद्र भारती के पुत्र निखिल कुमार (16) की मौत हो गयी। मौके पर जुटी उग्र भीड़ ने हाइवा में आग लगा दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। मृतक के परिजन को मुआवजा व ग्रामीण मार्ग पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर लोग दं घंटे से अधिक समय तक रोड जाम कर हंगामा करते रहे।
धनबाद: सरायढेला कोलाकुसमा में जमीन विवाद में दो पक्ष भिड़ंत, बाइक फूंकी, एक जख्मी FIR
जानकारी मिलने पर इस्ट बसुरिया तथा तेतुलमारी पुलिस मौके पर पहुंच हंगामा कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज किया। बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू तथा कतरास इंस्पेक्टर भिखारी राम ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भिजवाया गया। एसडीपीओ निशा मुर्मू ने कहा कि हाइवा ड्राइवर को अरेस्ट कर कर लिया गया है। मृतक के परिजनों को ट्रांसपोर्ट कंपनी से मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा। सरकारी मुआवजा भी दिलाया जायेगा।