Dhanbad: संस्कारशील बचपन से बनती है संस्कारित पीढ़ी : सन्नी अग्रवाल
धनबाद के झरिया में मारवाड़ी युवा मंच द्वारा भव्य बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया गया। सन्नी अग्रवाल ने कहा कि संस्कारशील बचपन से ही संस्कारित पीढ़ी का निर्माण होता है। आयोजन में बच्चों में धार्मिक आस्था और संस्कृति के प्रति जागरूकता देखी गई।

- मारवाड़ी युवा मंच द्वारा झरिया में भव्य बाल कांवड़ यात्रा आयोजित
- बच्चों ने शिवभक्ति में लगाई आस्था की डुबकी
धनबाद। सावन के पावन अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच झरिया शाखा द्वारा ‘बाल कांवड़ यात्रा’ का भव्य आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ बालिका विद्या मंदिर (पुराना भवन), झरिया से हुआ। समापन श्री सत्यनारायण मंदिर, लाल बाजार, झरिया में जलाभिषेक के साथ हुआ।
यह भी पढ़ें: Dhanbad : न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी श्री श्री दुर्गा पूजा समिति पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न
बाल कांवड़ यात्रा’ पूरे मार्ग में भक्तिमय जयघोष – हर हर महादेव से वातावरण गुंजायमान रहा। इस कांवड़ यात्रा में 4 से 10 वर्ष की आयु के कुल 23 नन्हे कांवड़ियों ने भाग लिया, जिन्होंने सजी-धजी कांवड़ के साथ श्रद्धा एवं उत्साहपूर्वक शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।
बाल कांवड़ियों में अनमोल मोदी, अनुष्का मोदी, शिवांश जलान, यतिका अग्रवाल, भाव्या अग्रवाल, पीहू अग्रवाल, प्रियांश चमरिया, चांदनी चमरिया, वेदिका शाह, अमृत लिल्हा, अनंत लिल्हा, अथर्व केजरीवाल, प्रियांशी चौधरी, आदविक अग्रवाल, वंशी तुलस्यान, सियान अग्रवाल, लेखिसा शर्मा, रियांश जलान, रीत जलान, सोहम झुनझुनवाला, रियांश गोयंका, चित्रांशी वर्मा, आन्या जलान।
वेशभूषा प्रतियोगिता में: प्रथम – रीत जलान, द्वितीय – वेदिका शाह, तृतीय – यतिका अग्रवाल
कांवड़ सजावट प्रतियोगिता में प्रथम – आदविक अग्रवाल, द्वितीय – प्रियांशी चौधरी, तृतीय – लेकिशा शर्मा
सभी प्रतिभागियों को मंच द्वारा प्रशंसा-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि बचपन में दिये गये धर्म और संस्कृति के संस्कार जीवन भर व्यक्ति के चरित्र निर्माण में सहायक होते हैं। यह यात्रा सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम है।कार्यक्रम सह-संयोजक सन्नी अग्रवाल ने कहा - बचपन से संस्कारों का बीजारोपण ज़रूरी। इन नन्हे शिवभक्तों के समर्पण और आस्था को देखकर गर्व होता है कि आने वाली पीढ़ी न केवल जागरूक है, बल्कि संस्कारित भी है। इस यात्रा ने बच्चों में भक्ति, अनुशासन और सामूहिकता का बीजारोपण किया है।
पुरस्कार वितरण श्री सत्यनारायण मंदिर के सभागार में संपन्न हुआ। मंदिर समिति की निर्णायक टीम में अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, गोपीकिशन मंत्री, सचिव संजय झुनझुनवाला एवं उनकी टीम ने निर्णायक की भूमिका निभायी।श्रवण अग्रवाल ने मंच की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे आयोजनों का होना आवश्यक है। भविष्य में मंच द्वारा वाद-विवाद, भाषण, कला आदि प्रतियोगिताओं के आयोजन की भी आवश्यकता है।बालिका विद्या मंदिर के सचिव गणेश अग्रवाल ने विद्यालय की ओर से आयोजन में पूर्ण सहयोग प्रदान किया एवं कार्यक्रम में निरंतर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सचिव दीपक अग्रवाल ने आभार ज्ञापन प्रस्तुत किया। मंच संचालन पूर्व अध्यक्ष विवेक लिल्हा द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिल्पा झुनझुनवाला, बीरेंद्र अग्रवाल, जया शर्मा, सुनीता शर्मा, सतीश मित्तल, अमित जालान, अंकित तुलस्यान, खुशबू अग्रवाल, सहित मंच के अनेक पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।