Dhanbad: BCCL को लीज होल्ड एरिया में ओवर बर्डन डंप करने तथा कोल माइनिंग अवैध मुहाने शीघ्र बंद करने का निर्देश
जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित की गया। इस अवसर पर डीसी आदित्य रंजन ने बीसीसीएल को भू-अर्जन में नियमों का पालन करने, अपने लीज होल्ड एरिया में ओवर बर्डन डंप करने तथा कोयला खनन के बचे हुए अवैध मुहाने शीघ्र बंद करने का निर्देश दिया।

- जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक
धनबाद। जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित की गया। इस अवसर पर डीसी आदित्य रंजन ने बीसीसीएल को भू-अर्जन में नियमों का पालन करने, अपने लीज होल्ड एरिया में ओवर बर्डन डंप करने तथा कोयला खनन के बचे हुए अवैध मुहाने शीघ्र बंद करने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें:Jharkhand : रांची पुलिस की बड़ी सफलात, योगेंद्र गंझू समेत 4 नक्सली अरेस्ट
बैठक में एसएसपी प्रभात कुमार ने सभी थाना प्रभारी को बीसीसीएल, सीआईएसएफ या माइनिंग अफसर से अवैध खनन से संबंधित प्राप्त आवेदन पर शीघ्र एफआइआर दर्ज करते हुए अग्रतर कार्रवाई का निर्देश दिया। एसएसपी ने कहा कि कोयले के इलिगल माइनिंग, भंडारण एवं परिवहन की रोकथाम के लिए बीसीसीएल को प्रशासन एवं पुलिस का पूरा सहयोग प्रदान किया जायेगा।
बैठक में बीसीसीएल के डीपी मुरली कृष्णण रमैया, रूरल एसपी कपिल चौधरी, एसडीएम राजेश कुमार, सीआईएसएफ कमांडेंट प्रदीप विश्वकर्मा, आशुतोष चौबे, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम, एसडीपीओ सिंदरी आशुतोष सत्यम, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला, सभी सीओ, सभी पुलिस सर्किल का इंस्पेक्टर व सभी थाना प्रभारी मौजूद थे।