धनबाद: खाद्यान्न व्यवसायी श्याम भीमसरिया पर जानलेवा हमला, गोली मारकर फरार हुए अपराधी!

धनबाद में खाद्यान्न व्यवसायी श्याम भीमसरिया पर अपराधियों ने गोली चला दी। गंभीर हालत में जालान अस्पताल में भर्ती। पुलिस हर एंगल से जांच में जुटी। मंडी परिसर में व्यापारी वर्ग में दहशत।

धनबाद: खाद्यान्न व्यवसायी श्याम भीमसरिया पर जानलेवा हमला, गोली मारकर फरार हुए अपराधी!
हॉस्पिटल में जमा भीड़ व जख्मी।
  • जख्मी व्यवसायी जालान अस्पताल में भर्ती
  • बाजार समिति, बरवाअड्डा में दहशत

धनबाद।  कोयलांचल धनबाद में शनिवार की देर शाम अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बाजार समिति, बरवाअड्डा स्थित मंडी परिसर में खाद्यान्न व्यवसायी श्याम भीमसरिया पर अज्ञात अपराधियों ने गोली चला दी। गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें आनन-फानन में एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

यह भी पढ़ें: धनबाद की सियासत में आठ साल बाद संजीव सिंह की वापसी! बोले – “नीरज मेरा भाई था, आरोप आज भी दिल में दर्द देता है”

गोली चलने से मची अफरा-तफरी, घायल व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया गया

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराधी अचानक मंडी परिसर में पहुंचे और व्यवसायी पर फायरिंग शुरू कर दी। गोली लगते ही श्याम भीमसरिया जमीन पर गिर पड़े और लहूलुहान हो गए। मौके पर मौजूद अन्य व्यवसायियों ने उन्हें तुरंत पास के जालान अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद मंडी परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई व्यापारी घटनास्थल पर जुट गए और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आक्रोश जताया।

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच

घटना की जानकारी मिलते ही बरवाअड्डा थाना पुलिस और शहर के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद, व्यवसायिक लेन-देन और लूट की मंशा सहित हर एंगल से जांच की जा रही है। मंडी परिसर में लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।

डॉक्टरों की निगरानी में व्यवसायी की हालत गंभीर

अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, श्याम भीमसरिया को सीने के पास गोली लगी है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है। व्यवसायिक समुदाय के कई लोग, जिनमें विनोद जी समेत जिले के प्रमुख व्यापारी शामिल हैं, अस्पताल पहुंचकर उनका हाल जानने पहुंचे।

 व्यापारियों में दहशत, प्रशासन से सुरक्षा की मांग

इस घटना के बाद से पूरे शहर के व्यापारियों में दहशत है। उन्होंने जिला प्रशासन से मंडी क्षेत्र और व्यावसायिक इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। व्यवसायियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों से शहर में लूट और हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं, जिससे कारोबारी वर्ग असुरक्षित महसूस कर रहा है।

श्याम भीमसरिया पर फायरिंग व्यापारी समाज की सुरक्षा पर  सीधा प्रहार : राजीव शर्मा 
धनबाद: झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (JITA) के महासचिव राजीव शर्मा ने मीडिया बयान जारी करते हुए कहा है कि बाजार समिति में व्यापारी श्याम भीमसरिया के साथ हुई दुर्भाग्यपूर्ण व जघन्य घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती है। यह केवल एक व्यक्ति पर हमला नहीं, बल्कि पूरे व्यापारी समाज की सुरक्षा पर सीधा प्रहार है। राजीव शर्मा ने कहा कि ऐसी घटनाएं यह दर्शाती हैं कि व्यापारिक क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से यह मांग की कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अपराधी तत्व ऐसा दुस्साहस न कर सके।
उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित क्षेत्र में स्थायी पुलिस चौकी की स्थापना अथवा अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती तत्काल की जानी चाहिए, ताकि व्यापारियों में सुरक्षा की भावना बहाल हो सके।  श्री शर्मा ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि सभी व्यापारिक संगठन एकजुट होकर इस तरह की घटनाओं के खिलाफ सामूहिक आवाज उठाएं। उन्होंने व्यापारिक संगठनों को चाहिए कि अपने-अपने स्तर पर सुरक्षा मॉनिटरिंग कमेटियां बनाएं, प्रशासन के साथ संयुक्त बैठकें कर सुरक्षा रोडमैप तैयार करें और व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए राज्यस्तरीय समन्वय मंच का गठन करें। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासनिक निष्क्रियता जारी रही, तो JITA राज्यव्यापी आंदोलन की रणनीति बनाने को बाध्य होगा।

थ्रीसोसाइटीज.कॉम एनालिसिस
धनबाद, जो कभी "कोयलांचल" के नाम से जाना जाता था, अब लगातार बढ़ती आपराधिक घटनाओं से जूझ रहा है। पुलिस के लिए यह हमला एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि यह घटना भीड़-भाड़ वाले बाजार समिति क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई है।