धनबाद: निरसा के निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन में लूटापट, गार्ड को बंधकर बनाकर 27 लाख की संपत्ति लूटे 

निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के रामकनाली एनएच 2 स्थित निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन में आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने धावा बोलकर 27 लाख की संपत्ति लूट ली है।

धनबाद: निरसा के निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन में लूटापट, गार्ड को बंधकर बनाकर 27 लाख की संपत्ति लूटे 
  • वैकिल और गैस कटर लेकर आये थे क्रिमिनल
  • गैस कटर से हैवी पावर ट्रांसफॉर्मर को काट कर 20 लाख का क्वायल निकाला
  • ऑयल सहित कई कीमती उपकरण भी लूटकर ले गये

धनबाद। निरसा पुलिस स्टेशन एरिया के रामकनाली एनएच 2 स्थित निर्माणाधीन पावर सब स्टेशन में आर्म्स से लैश क्रिमिनलों ने धावा बोलकर 27 लाख की संपत्ति लूट ली है। लूटपाट के बाद क्रिमिनल वाहन में सभी सामान लोड कर भाग निकले।

सूचना पाकर एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा, निरसा ओसी सुभाष सिंह शनिवार को सब स्टेशन पहुंचकर मामले की छानबीन की।  सब स्टेशन निर्माण में लगी कंपनी एमएस एनसीसी लिमिटेड के स्टाफ गोपाल तिवारी की कंपलेन पर निरसा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी है। 
 रामकनाली में पावर सब स्टेशन का निर्माण जेएसबीएवाइ योजना के तहत हो रहा है। शुक्रवार की रात करीब 12 बजे 25-30 की संख्या में आर्म्स से लैश नकाबपोश क्रिमिनलों ने धावा बोल दिया।  दीवार फांद कर सब स्टेशन कैंपस में घुसे क्रिमिनलों ने आर्म्स का भय दिखाकर गार्ड सुबल रवानी व आनंद रवानी कोर बंधक बना लिया। क्रिमिनलों ने कैंपस में रखे 35 लाख मूल्य के हैवी पावर ट्रांसफॉर्मर को गैस कटर से काट कर कॉपर समेत अन्य सामान अपने साथ लाये वाहन में लोड कर सुबह चार बजे भाग निकले।क्रिमनिलों के जाने के बाद दोनों गार्ड ने खुद को बंधन मुक्त करने के बाद कंपनी के अफसरों को सूचना दी। 

विदित हो कि सात जुलाई को भी क्रिमिनलों ने निर्माणाधीन सब स्टेशन से लगभग 25 लाख रुपये की लौह सामग्री, ट्रांसफॉर्मर ऑयल के अलावा कई कीमती बिजली उपकरण लूट लिये थे।