धनबाद: BMKU में एग्जाम की डेट घोषित, ग्रेजुएशन, पीजी, बीएड ,लॉ और एमबीबीएस की एग्जाम चार अगस्त से
धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (BBMKU) ने कोरोना संक्रमण काल में एग्जाम के डेट की घोषणा कर दी है। ग्रेजुएशन, पीजी, बीएड, लॉ और एमबीबीएस की एग्जाम चार अगस्त से शुरू होंगी। यूनिर्वसिटी के एग्जाम कंट्रोलर डॉ. सत्यजीत सिंह ने इन एग्जाम की गेट की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सभी कांपी जमा होने के बाद उनकी कोडिंग की जायेगी। किसी भी प्रकार से री-एग्जाम नहीं लिया जायेगा। बीएड सेमेस्टर-3 की एग्जाम पांच अगस्त को होगी।
यूजी एग्जाम
ग्रेजुएशन सेमेस्टर फर्स्ट की एग्जाम चार से 19 अगस्त तक होंगी। इन एग्जाम में वोकेशनल कोर्स भी शामिल होगा। इसी प्रकार से ग्रेजुएशन सेमेस्टर सिक्स की एग्जाम 21 अगस्त से 11 सितंबर तक ली जायेंगी।
पीजी एग्जाम
पीजी सेमेस्टर एक एजुकेशनल सेशन 2019-21 की एग्जाम एसएसएलएनटी, पीके रॉय, आरएसपी और बीएस सिटी कॉलेज में ली जायेगी। प्रतिदिन दो सिटिंग में एग्जाम ली जाएगी। एग्जाम चार से आठ अगस्त तक होगी। यह एग्जाम संपन्न कराने के लिए सबजेक्ट को पांच ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स और सोशियोलॉजी शामिल है। इसी प्रकार से ग्रुप-बी में हिस्ट्री, मास कम्युनिकेशन, आर्ट एंड कल्चर, ग्रुप-सी में हिंदी, इंग्लिश, संस्कृत, मैथ व बंगाली और ग्रुप-डी में होम साइंस, उर्दू, कॉमर्स, साइकोलॉजी, फिलासफी और जियोलॉजी शामिल है। ग्रुप ई में फिजिक्स, केमिस्ट्री, जियोग्राफी, जूलॉजी, बॉटनी, लाइफ साइंस, एनवायरमेंट साइंस व कंप्यूटर साइंस शामिल है।
एलएलबी की एग्जाम होम सेंटर पर नहीं
एलएलबी की एग्जाम होम सेंटर पर नहीं होंगी। यह एग्जाम चार 18 अगस्त तक संचालित होंगी। एग्जाम के लिए लॉ कॉलेज धनबाद का सेंटर कुमार बीएड कॉलेज और आईएचके लॉ कॉलेज बोकारो का सेंटर एआरएस बीएड कॉलेज बोकारो निर्धारित किया गया है। सभी एग्यजाम सेकेंट सिटिंग में ही ली जायेंगी। इनमें एलएलबी सेमेस्टर 6 एजुकेशनल सेशन 2016 -19 और बीए एलएलबी सेमेस्टर-2 एजुकेशनल सेशन 2018-23 की एग्जाम ली जायेगी।
11 अगस्त से होगी MBBS की एग्जाम
एमबीबीएस थर्ड प्रोफेशनल पार्ट-2 आई, ईएनटी, पीएसम, मेडिसिन, सर्जरी समेत अन्य सबजेक्ट की एग्जाम 20 अगस्त तक पीएमसीएच में ली जायेंगी। क्लीनिकल, प्रैक्टिकल और मौखिक परीक्षा 24 से 26 अगस्त और एक सितंबर से छह सितंबर तक होंगी। इसके अलावा रिवाइज सेकंड प्रोफेशनल एमबीबीएस माइक्रोबायोलॉजी और फार्मोकोलॉजी की एग्जाम पांच अगस्त से 19 अगस्त के बीच होगी। इन विषयों की मौखिक और प्रैक्टिकल 20 से 23 अगस्त के बीच लिया जायेगा।