India vs Australia 2nd T20: इंडिया ने सेकेंड टी20 मुकाबला आसट्रेलिया को छह विकेट हराया, सीरीज जीता
इंडिया ने सेकेंड टी20 मुकाबला में आसट्रेलिया को छह विकेट हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंडिया तीन मैचों में लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया है।
सिडनी(ऑस्ट्रेलिया)। इंडिया ने सेकेंड टी20 मुकाबला में आसट्रेलिया को छह विकेट हरा दिया है। इस जीत के साथ ही इंडिया तीन मैचों में लगातार दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर लिया है।
इंडिया और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 195 रन का टारगेट दिया। इंडिया ने 19.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाकर मैच छह विकेट से जीत लिया। अब दोनों देशों के बीच तीसरा मैच रविवार को खेला जायेगा।
टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बैटिंग करते हुए मैथ्यू वेड की हाफ सेंचुरी के दम पर 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 194 रन बनाये। इंडिया के सामने जीत के लिए 195 रन का टारगेट था। टीम इंडिया ने धवन, विराट व हार्दिक पांड्या की नाबाद 42 रन की पारी के दम पर जीत का टारगेट हासिल कर लिया।
इंडिया की पारी, धवन की फिफ्टी
195 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और केएल राहुल ने तूफानी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले पांच ओवर में 56 रन जोड़े। हालांकि, अगले ही ओवर में केएल राहुल 22 बॉल में 30 रन बनाकर एंड्रयू टाय की बॉल पर स्वेप्सन के हाथों कैच आउट हुए। धवन 52 रन बनाकर आउट हुए। संजू सैमसन 15 रन बनाकर कैच आउट हो गये।कैप्टन विराट कोहली ने 40 रन पर डेनियल शम्स की बॉल पर 40 रन बनाकर आउट हो गये। हार्दिक पांड्या ने नाबाद 42 रन और श्रेयस अय्यर ने नाबाद 12 रन की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी।
ऑस्ट्रेलिया की पारी, वेड की हाफ सेंचुरी
ऑस्ट्रेलिया के लिए आज कैप्टनशीप कर रहे मैथ्यू वेड और डार्सी शॉट ने पारी की शुरुआत की। वेड ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए टीम को तेज शुरुआत दिलाई। चार ओवर में 46 रन जोड़कर भारत के खिलाफ ठोस शुरुआत की। टी नटराजन ने नौ बॉल पर नौ रन बनाकर शॉट श्रेयस अय्यर द्वारा बाउंड्री पर लिये गये गये शानदार कैच के बाद वापस लौटे। पावरप्ले में ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट गंवाकर 59 रन जोड़े।इस दौरान वेड ने 24 बॉल पर 47 रन बनाए। वेड ने 25 बॉल पर 10 चौके और एक छ्क्के की मदद से अपना फिफ्टी पूरा किया। 58 रन बनाकर रन आउट हो गये। स्मिथ के शॉट पर टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली से कैच छूटा और उन्होंने निराशा में स्ट्राइकर के छोर की तरफ बॉल फेंका और केएल राहुल ने वेड को रन आउट कर वापस भेजा। शार्दुल ठाकुर ने 22 रन पर खेल रहे मैक्सवेल का कैच वॉशिंग्टन सुंदर ने पकड़ा।
स्टीव स्मिथ 38 बॉल में 46 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बॉल पर हार्दिक पांड्या के हाथों कैच आउट हुए। मोइजेज हेनरिक्स 18 बॉल में 26 रन बनाकर टी नटराजन की बॉल पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हुए।