धनबाद: गोविंदपुर में जीटी रोड पर मैथन जलापूर्ति योजना की पाइप लाइन फटी, टाउन में वाटर सप्लाई ठप्प
कोयला राजधानी धनबाद टाउन में दुर्गा पूजा के मौके पर भी लोगों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। मैथन डैम से आने वाली जलापूर्ति पाइप लाइन के फट जाने के कारण यह संकट हुआ है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद टाउन में दुर्गा पूजा के मौके पर भी लोगों को गंभीर पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। मैथन डैम से आने वाली जलापूर्ति पाइप लाइन के फट जाने के कारण यह संकट हुआ है। मैथन डैम से धनबाद टाउन में आने वाला पानी जीटी रोड पर देवली के समीप बह रहा है। इससे धनबाद टाउन की जलापूर्ति ठप है।
बरवा पूर्व के समीप एनएच-2 (जीटी रोड) के किनारे तीन सप्ताह से फटी पड़ी धनबाद-मैथन जलापूर्ति लाइन की पाइप रविवार को और बढ़ गई। फटी पाइप से तीन सप्ताह से पानी बह रहा था। मरम्मत नहीं कराई जाने के कारण रविवार को और फट गई। इसके कारण धनबाद टाउन की जल आपूर्ति ठप हो गई है।इस कारण रविवार को नवमी के दिन से शहर के कई हिस्सों में जलापूर्ति नहीं की जा सकी। दशहरा के दिन सोमवार को भी शहर की साढे चार पोपुलेशन को मैथन से पानी मिलने की संभावना कम है। पाइप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने से पानी का बहाव केज हो गया है । पानी के बहाव से एनएच 2 के डैमेोज होने संभावना बनी हुई है।
पेयजल विभाग को पहले भी मामले में ध्यान आकृष्ट कराया गया था , लेकिन अफसरों की लापरवाही के कारण यह पाइप पूरी तरह डैमेज हो गया है। इस दिशा में अगर पहले ही ध्यान दिया गया रहता तो आज यह स्थिति नहीं आती।पेयजल विभाग के सहायक अभियंता राहुल प्रियदर्शी ने कहा कि पाइप को मरम्मत कराने के लिए मैथन इंटेक वेल से जल आपूर्ति रोक दी गई है। पाइप को मरम्मत कराने में दो दिन का समय लग सकता है। मंगलवार से जलापूर्ति नियमित होने की संभावना है।