IPL 2020 MI vs RR: राजस्थान ने मुंबई को आठ विकेट से हराया

आइपीएल 2020 के 13वें सीजन के 45 वां मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर मुंबई इंडियंस व राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। मैच में राजस्थान ने मुंबई को आट विकेट से हरा दिया।

IPL 2020 MI vs RR: राजस्थान ने मुंबई को आठ विकेट से हराया

अबू धाबी। आइपीएल 2020 के 13वें सीजन के 45 वां मुकाबला अबू धाबी के मैदान पर मुंबई इंडियंस व राजस्थान रॉयल्स के बीच हुआ। मैच में राजस्थान ने मुंबई को आट विकेट से हरा दिया।

मुंबई के कैप्टन किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। मुंबई ने हार्दिक पांड्या की फिफ्टी के दम पर 20 ओवर में पांट विकेट के खोकर 195 रन बनाये। जवाब में राजस्थान ने दो विकेट खोकर 18.2 ओवर में जीत का टारगेट हासिल कर लिया।

राजस्थान की पारी, बेन स्टोक्स की सेंचुरी
रॉबिन उथप्पा 13 रन बनाकर जेम्स पैटिंसन की बॉल पर कैच आउट हो गये। कैप्टन स्टीव स्मिथ 11 रन बनाकर पैटिनसन की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गये। इसके बाद संजू सैमसन उतरे और स्टोक्स के साथ मिलकर पारी संभाली और मैच खत्म करके ही वापस लौटे। स्टोक्स ने शानदार बैटिंग करते हुए 59 बॉल पर सेंचुरी बनाया। उन्होंने 13 चौके और तीन छक्के लगाये। सैमसन ने 27 बॉल पर चार चौके और तीन छक्के की मदद से अपना हाफ सेंचुरी पूरा किया। स्टोक्स 107 व सैमसन 54 रन बनाकर नॉट आउट लौटे। 

मुंबई की पारी, पांड्या की हाफ सेंचुरी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा। क्विंटन डिकॉक सिक्स लगाने के बाद क्लीन बोल्ड हो गये। इशान किशन और सूर्यकुमार यादव के बीच में दूसरे विकेट के लिए 80 रन से ज्यादा की पार्टनरशीप हुई।  जोफ्रा आर्चर के शानदार कैच के चलते ईशान 37 रन बनाकर आउट हो गये। सूर्यकुमार यादव 26 बॉल में 40 रन बनाकर आउट हुए।  सौरभ तिवारी 25 बॉल में 34 रन की पारी खेलकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों कैच आउट हुए। मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या ने मात्र 20 बॉल में तूफानी फिफ्टी बनाया। हार्दिक पांड्या 60 और क्रुणाल पांड्या तीन रन बनाकर नॉट आउट रहे।