Dhanbad: मनोज अग्रवाल बने BCCL के 35वें CMD, एक सितंबर को संभालेंगे पदभार

धनबाद: बीसीसीएल को मिला नया सीएमडी। मनोज अग्रवाल एक सितंबर 2025 से संभालेंगे जिम्मेदारी, समीरण दत्ता का कार्यकाल समाप्त। पढ़ें पूरी खबर।

Dhanbad: मनोज अग्रवाल बने BCCL के 35वें CMD,  एक सितंबर को संभालेंगे पदभार
मनोज कुमार अग्रवाल (फाइल फोटो)।

धनबाद। बीसीसीएल को एक सितंबर सोमवार को नया सीएमडी मिल जायेगा। बीसीसीएल के डीटी(पीपी)  मनोज अग्रवाल कंपनी के 35 वें सीएमडी के रूप में ज्वाइन करेंगे। वर्तमान सीएमडी समीरण दत्ता का अंतिम कार्यकाल 31 अगस्त था।  
यह भी पढ़ें:Dhanbad: बीसीसीएल के एक्स सीएमडी समीरण दत्ता व डीएफ राकेश सहाय के ग्रेच्युटी भुगतान पर रोक, भ्रष्टाचार मामले में चार्जशीट
35 वे सीएमडी होंगे श्री मनोज अग्रवाल
बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्नीकल (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) मनोज कुमार सीएमडी के रुप मं सोमवार को योगदान देंगे।  वह डायरेक्टर फाइनेंस का चार्ज संभालेंगे। कोल इंडस्ट्री में मनोज अग्रवाल की पहचान अनुभवी व दक्ष माइनिंग मैन के साथ-साथ कुशल प्रबंधक के रूप में है। श्री अग्रवाल ने कहा कि समस्याएं जगह हैं, परंतु उनसे कहीं ज्यादा उनके हर समाधान के रास्ते होते हैं, इसका वह ध्यान रखते हैं। कंपनी अफसर व स्टाफों के सामूहिक प्रयास से बीसीसीएल को आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाना और श्रमिकों-कर्मियों के हिता का ध्यान रखना प्राथमिकता होगी।
नये सीएम मनोज अग्रवाल के बारे में जानें
मनोज अग्रवाल 27 जनवरी 2025 से बीसीसीएल में डीटी के पोस्ट पर हैं। उन्होंने भारतीय खनन विद्यालय से खनन अभियांत्रिकी में स्नातक की उपाधि ली है। भारतीय प्रबंधन संस्थान, रांची से व्यवसाय प्रशासन (कार्यकारी) में स्नातकोत्तर की उपाधि ली है। उन्होंने कोयला खदान प्रबंधन के लिए प्रबंधक का प्रथम श्रेणी योग्यता प्रमाणपत्र भी प्राप्त किया है। श्री अग्रवाल बीसीसीएल में ज्वाइन करने से पहले सीसीएल व एनसीएल में कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवा दे चुके हैं।