Dhanbad: झरिया में ‘Threads of Care’ अभियान: ज़रूरतमंदों के चेहरों पर मुस्कान लाने की पहल
मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने “Threads of Care” वस्त्र वितरण अभियान के तहत जरूरतमंदों को वस्त्र वितरित किए। संयोजक संकल्प अग्रवाल ने कहा— “ज़रूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना ही असली उद्देश्य है।”

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच – झरिया शाखा द्वारा “Threads of Care” (वस्त्र वितरण अभियान) के अंतर्गत देर रात झरिया के विभिन्न इलाकों और धनबाद रेलवे स्टेशन (साउथ साइड गेट) के बाहर जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किया गया।
यह भी पढ़ें:धनबाद पुलिस की सख्त कार्रवाई का असर: सितंबर में 18 मामलों के 22 अपराधियों को सजा, दो को आजीवन कारावास
इस सामाजिक पहल के संयोजक संकल्प अग्रवाल और सनी अग्रवाल रहे। संकल्प अग्रवाल ने कहा,“ज़रूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान लाना और समाज में सहयोग व संवेदना की भावना को प्रोत्साहित करना ही इस अभियान का असली उद्देश्य है।”सनी अग्रवाल ने बताया कि मंच के युवाओं ने 15 दिनों से लगातार वस्त्र संग्रहण, छंटाई और पैकिंग का कार्य पूरी लगन से किया, जिससे वितरण प्रक्रिया सुव्यवस्थित और गरिमापूर्ण रही।
वस्त्र संग्रह के लिए झरिया स्थित श्री अग्रवाल धर्मशाला, श्री अग्रसेन भवन और ब्राह्मण भवन में केंद्र स्थापित किये गये थे। झरिया वासियों ने पुराने लेकिन उपयोगी वस्त्र दान कर इस पहल में बढ़-चढ़कर भाग लिया।यह कार्यक्रम अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रव्यापी अभियान “आनंद सबके लिए” का हिस्सा रहा।
इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा, संयोजक संकल्प अग्रवाल एवं सनी अग्रवाल, नेहा अग्रवाल, दिनेश शर्मा, मयंक केजरीवाल, हितेन शर्मा, सुनीता खंडेलवाल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों ने इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियान समाज में सेवा, संवेदना और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा देते हैं।