धनबाद पुलिस की सख्त कार्रवाई का असर: सितंबर में 18 मामलों के 22 अपराधियों को सजा, दो को आजीवन कारावास

धनबाद पुलिस की सख्त कार्रवाई का असर, सितंबर 2025 में 18 मामलों के 22 अपराधियों को सजा। हत्या, पॉक्सो, दहेज हत्या और चोरी जैसे मामलों में अदालत ने सुनाई कठोर सजा।

धनबाद पुलिस की सख्त कार्रवाई का असर: सितंबर में 18 मामलों के 22 अपराधियों को सजा, दो को आजीवन कारावास
एसएसपी प्रभात कुमार( फाइल फोटो)।
  • एसएसपी प्रभात कुमार के नेतृत्व में अपराध पर लगाम
  • अदालतों में पुलिस की मजबूत पैरवी से मिला न्याय

धनबाद। एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर धनबाद पुलिस अपराध नियंत्रण और कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार सख्त कदम उठा रही है। न सिर्फ अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है, बल्कि दर्ज मामलों में न्याय सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस कोर्ट में प्रभावी पैरवी कर रही है।
यह भी पढ़ें:Dhanteras 2025 Date: आज 18 अक्टूबर को मनाया जायेगा धनतेरस, जानें शुभ मुहूर्त और क्या खरीदना है शुभ

सितंबर माह में जिले के विभिन्न थानों में दर्ज 18 अलग-अलग मामलों में कुल 22 अभियुक्तों को न्यायालय से सजा मिली है। इन मामलों में पुलिस ने साक्ष्यों को ठोस रूप में अदालत में पेश किया, जिसके परिणामस्वरूप सभी अभियुक्तों को दोषी ठहराया गया।एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अपराधियों को सजा दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि पुराने मुकदमों की त्वरित सुनवाई कराएं ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके और अपराधियों में कानून का भय बना रहे।
सितंबर माह में सजा पाये प्रमुख मामले

हत्या के दो मामलों में दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास

पॉक्सो एक्ट के दो मामलों में दो अभियुक्तों को 20 वर्ष तक की सजा

दहेज हत्या के दो मामलों में छह अभियुक्तों को 10 वर्ष की सजा

महिला उत्पीड़न के एक मामले में एक अभियुक्त को तीन वर्ष की सजा

चोरी के तीन मामलों में तीन अभियुक्तों को एक से तीन वर्ष की सजा

गंभीर हमला, ठगी-जालसाजी और मोटर यान दुर्घटनाओं समेत अन्य मामलों में कुल आठ अभियुक्तों को दो वर्ष तक की सजा

एसएसपी ने कहा कि यह उपलब्धि पुलिस बल की सामूहिक मेहनत का परिणाम है। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि अपराध या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि अपराध पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके। धनबाद पुलिस की यह उपलब्धि दर्शाती है कि जिले में कानून का राज स्थापित करने की दिशा में ठोस और प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं।