नई दिल्ली: MG Motor India ने MG Hector Plus को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया

MG Motor India ने MG Hector Plus को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इंडिया में MG Hector Plus एसयूवी आज से ऑफिशियली सेल के लिए आज से उपलब्ध हो गई है।

नई दिल्ली: MG Motor India ने MG Hector Plus को इंडियन मार्केट में लॉन्च किया
  • MG Hector Plus की एक्स शोरूम प्राइस 13.48 लाख रुपये से 18.53 लाख रुपये तक 

नई दिल्ली। MG Motor India ने MG Hector Plus को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इंडिया में MG Hector Plus एसयूवी आज से ऑफिशियली सेल के लिए आज से उपलब्ध हो गई है। MG Hector Plus की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 13.48 लाख रुपये से 18.53 लाख रुपये तक फिक्स की गई है।


डाइमेंशन और डिजाइन
MG Hector Plus SUV की लंबाई 4720 mm, चौड़ाई 1835 mm, ऊंचाई 1760 mm, व्हीलबेस 2750 mm है। MG Hector Plus में बिल्कुल ब्लैक ग्रिल, नई एलईडी डीआरएलएस, रिवाइज्ड हैडलाइट, एलईडी प्रोजेक्टर यूनिट और फ्लोटिंग इंडीकेटर दिये गये हैं। MG Motor India ने Hector Plus के लिए Starry Sky Blue, Candy White, Aurora Silver, Burgundy Red, Starry Black और Glaze Red कलर्स की पेशकश की है।

फीचर्स
फीचर्स व इंटीरियर के मामले में भी MG Hector Plus शानदार है। MG Hector Plus में कैप्टन सीट, स्मॉक्ड शेपिया ब्राउन लैदर अपहोल्स्ट्री और डैशबोर्ड पर लैदर पैड दिये गये हैं। 10.4 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। यह i-Smart टेक्नोलॉजी से लैस होकर 55 कनेक्टिड फीचर्स देता है। इसमें 8 एंबिएंट लाइटिंग, लैदर व्रेप्ड स्टीयरिंग व्हील इंफिनिटी साउंड सिस्टम, पैनॉरमिक सनरूफ और पावर ड्राइवर सीट दी गई हैं। सेफ्टी फीचर्स में इस SUV में 6-एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ईबीड, 360- डिग्री कैमरा और अन्य फीचर्स दिये गये हैं। 
पावर और स्पेशिफिकेशन
MG Hector Plus 1.5-Litre Petrol इंजन दिया गया है। यह 141 Hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन DCT ट्रांसमिशन से लैस है। सेकेंड 1.5-litre Petrol Hybrid इंजन दिया गया है। यह 141 Hp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6MT ट्रांसमिशन से लैस है। थर्ड 2.0-Litre Diesel इंजन दिया गया है जो कि 168 Hp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6MT ट्रांसमिशन से लैस है।