धनबाद में ईडी की एंट्री,बिहार के बालू बिजनस से जुड़े जगन सिंह, सुरेंद्र जिंदल के ठिकनो पर रेड
कोयला राजधानी धनबाद में भी ईडी की एंट्री हो गई है। ईडी की पटना की टीम ने सोमवार को बिहार के बालू बिजनस से छह बड़े बिजनसमैन के आवास-ऑफिस और एक सीए के ऑफिस यानी कुल नौ स्थानों) पर रेड किया है। जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, सुरेंद्र जिंदल, पुंज सिंह, रितेश शर्मा, सुरेंद्र जिंदल के भाई अशोक जिंदल व इनलोगों से जुड़े आरके पटनिया के ऑफिस में रेड की गयी है।
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में भी ईडी की एंट्री हो गई है। ईडी की पटना की टीम ने सोमवार को बिहार के बालू बिजनस से छह बड़े बिजनसमैन के आवास-ऑफिस और एक सीए के ऑफिस यानी कुल नौ स्थानों) पर रेड किया है। जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह, सुरेंद्र जिंदल, पुंज सिंह, रितेश शर्मा, सुरेंद्र जिंदल के भाई अशोक जिंदल व इनलोगों से जुड़े आरके पटनिया के ऑफिस में रेड की गयी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: हजारीबाग में 60 लाख की विदेशी शराब जब्त, ट्रक मालिक व ड्राइवर अरेस्ट
ईडी की टीम ने हजारीबाग में बालू बिजनसमैन संजय सिंह के आवास तथा बिहार में जेडीयू एमएलएसी राधाचरण सेठ कि ठिकानों पर भी रेड किया है। ईडी बिहार में आरजेडी लीडर सुभाष यादव और सिंडीकेट से जुड़े ब्रॉडसन कंपनी भोजपुर में बालू माइनिंग के दौरान की गयी गड़बड़ी की जांच कर रही है।इस सिंडिकेट में जगनारायण सिंह, सुरेंद्र जिंदल, पुंज सिंह समेत अन्य शामिल हैं। पूर्व में इस मामले में इनकम टैक्स भी अन्य एजेंसिया भी रेड कर चुकी है।ईडी रेड के दौरान गेट पर सीआरपीएफ की तैनाती की गयी थी। इ़डी की टीम दो दिन पहले ही धनबाद में कैप रही थी। सभी का ठिकाना और उनकी पूरी जानकारी ली गयी। बोकारो सीआरपीएफ कैंप से रविवार को जवानों को बुला लिया गया था। ईडी की टीम सीआरपीएफ को लेकर सोमवार को धनबाद के बालू व रियल एस्टेट बिजनसमैन के घर पर रेड की। रेड में जिला पुलिस का सहयोग नहीं लिया गया। सीआरपीएफ जवान रेड स्थल पर किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने नहीं दे रहे थे।
जगनारायण सिंह के घर व अ़ॉफिस में रेड
ईडी की टीम सबसे पहले सुबह लगभग पांच बजे बिजनसमैन सह कांग्रेस लीडर जगनारायण सिंह के पॉलेटेक्निक रोड स्थित आवास पहुंची। ईडी की टीम गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन अंदर से गेट नहीं खुला । ईडी की टीम के मेंबर बाउंड्रीवाल फांदकर अंदर घुसे। इसके बाद अंदर से गेट खोला गया। घर के सभी लोग सोये हुए थे। ईडी की टीम ने सभी को उठाया और जांच शुरू की। ईडी की तजगनारायण सिंह के सिटी सेंटर ऑफिस और लुबी सकुर्लर रोड स्थित उनके पुराने घर पर भी दबिश दी। जगन सिंह का धनबाद में पेट्रोल पंप, हार्डकोक और रियल इस्टेट का भी बिजनस है। जगनारायण सिंह के पिता दिवंगत नौरंगदेव सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता हुआ करते थे।
सुरेंद्र जिंदल व अशोक जिंदल के घर ईडी की दबिश
ईडी की टीम ने बिहार में बाूल माइनिंग के सिंडिकिटे से जुड़े सुरेंद्र जिंदल के धैया चनचनी कॉलोनी आवास व उनके भाई अशोक जिंदल के सिंदरी गोशाला में नूतनडीह आवास व ऑफिस में भी रेड किया है। सुरेंद्र जिंदल का बालू के साथ-साथ रियल स्टेट, ओटो, जमीन समेत अन्य कई बिजनस हैं। सुरेंद्र जिंदल व जगनारायण सिंह झारखंड में शराब बिजनस से भी जुड़े रहे हैं।चर्चा है कि सुरेंद्र जिंदल के साथ अप्रत्यक्ष रुप से भी कई लोगों ने रियल स्टेट व बालू में करोड़ों रुपये इन्वेस्ट किया है।
बिल्डर व बिजनसमैन रितेश शर्मा के घर रेड
ईडी की टीम ने रियल एस्टेट कारोबारी रितेश शर्मा के धैया काशा क्रिस्टा सोसाइटी स्थित घर में रेड की है। ईडी की टीम सुबह सात बजे रितेश के घर में घुसी। चर्चा है कि सोसाइटी में रहने वाले मिथिलेश सिंह के आवास पर भी इडी ने जांच किया है। दोनों स्थानों से कई तरह के कागजात इडी को मिले हैं।
सीए आरके पटनिया के ऑफिस में मिले कई दस्तावेज
ईडी की टीम ने बैंक मोड़ स्थित चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) आरके पटनिया के बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट स्थितऑफिस में भी रेड किया है। इडी की टीम को कई दस्तावेज मिले हैं। ईडी टीम ने अंदर घुसने के साथ ही टीम ने वहां मौजूद सभी लोगों का मोबाइल फोन जब्त कर लिया। सोर्सेज का कहनै है कि ईडी ने जिन बिजनसमैन के यहा रेड किया है, उनके पैसों का पूरा लेखा-जोखा उनका सीए आरके पटनिया ही रखते हैं।
धनबाज ईडी की रेड एक नजर में
जगनारायण सिंह : पॉलिटेकनिक रोड व लुबी सर्कुलर रोड स्थित घर व सिटी सेंटर स्थित ऑफिस।
सुरेंद्र जिंदल : धैया चनचनी कॉलोनी स्थित घर व सिटी सेंटर स्थित ऑफिस।
अशोक जिंदल : सिंदरी गोशाला स्थित नूतनडीह घर।
पुंज सिंह : धैया कासा क्रिस्टा स्थित आवास।
रितेश शर्मा : धैया कासा क्रिस्टा स्थित घर।
मिथिलेश सिंह : धैया कासा क्रिस्टा स्थित आवास।
आरके पटनिया : बैंक मोड़ राजेंद्र मार्केट स्थित ऑफिस।
हजारीबाग में बालू बिजनसमैन संजय सिंह के ठिकानों पर रेड
हजारीबाग में बालू बिजनसमैनसंजय सिंह केर ठिकाने पर ईडी की टीम रेडी कर रही है। ईडी की टीम मिशन रोड स्थित उनके आवास को रिसर्च कर रही है। सूत्रों के मुताबिक ईडी की टीम को संजय सिंह के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं। बताया जाता है कि संजय सिंह जगनारायण सिंह के पार्टनर है। संजय सिंह हजारीबाग के जाने बिजनेसमैन है। वे हजारीबाग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भी रह चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सदर अस्पताल के सामने एक क्लिनिक भी खोला है। वे आरा के कोइलवर के मुखिया भी रह चुके हैं। बिहार में जेडीयू एमएलसी राधाचरण सेठ के 24 ठिकानों पर ईडी की रेड
ईडी ने बिहार की सत्तधारी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के एमएलएसी राधाचरण सेठ के कई ठिकानों पर रेड किया है। ईडी की यह रेड बालू बिजनस में पूंजी लगाने में की गयी है। एमएलसी राधाचरण सेठ के पटना से लेकर रांची तक स्थित ठिकानों पर रेड की गयी है।
एमएलसी के आरा बक्सर स्थित आवास के अलावे पटना के वीर चंद पटेल पथ पर मौजूद सरकारी आवास पर ईडी ने रेड किया है। बिहार, झारखंड के अतिरिक्त, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के 24 ठिकानों रेड मारा गया है।
राधाचरण साह उर्फ सेठ जी स्थानीय प्राधिकरण क्षेत्र से एमएलसी हैं। राधाचरण सेठ के ठिकानों पर इससे पहले इनकम टैक्स की रेड पड़ी थी। आईटी रेड में लगभग 200 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ था। राधाचरण सेठ सेजुड़े अन्य कारोबारियों को भी प्रदर्शन निदेशालय अपने रडार पर रखा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स ने फरवरी महीने में राधाचरण के आवास सेलेकर मिठाई दुकान, फार्म हाउस सहित एवं अन्य ठिकानों पर रेड की थी। देश के कई राज्यों में स्थित 18 ठिकानों पर हुई रेड में 200 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ था।माना जा रहा हैकि इनकम टैक्स द्वारा की गई कार्रवाई के बाद ईडी उसी मामले में राधाचरण ठिकानों पर रेड मारी है। आरोप है कि बालू के कारोबार से एमएलसी ने अवैध संपत्ति बनाई है। बालू माफिया से उनकी सांठ गांठ है।
बताया जा रहा है कि राधाचरण सेठ की बक्सर रेलवे स्टेशन के पास जलेबी की दुकान थी। वहां से निकलकर राधाचरण ने सियासी गलियारे मेंअपनी जगह बनाई। उन्होंने बालू के कारोबार में भी अपना हाथ आजमाया। केंद्रीय एजेंसी उसी की जांच कर रही है।
छापेमारी मेंबरामदगी को लेकर अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।