महाराष्ट्र और केरल में में मिले ओमिक्रोन के चार-चार नये मामले, तमिलनाडु में मिला पहला केस
कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के 12 और नये मामले सामने आये हैं। इनमें से महाराष्ट्र और केरल में चार-चार मामले जबकि दो पेसेंट तेलंगाना और एक-एक बंगाल और तमिलनाडु में पाये गये हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 73 हो गई है। तेलंगाना में ओमिक्रोन से संक्रमित पाये गये दोनों पेसेंट गैर जोखिम वाले देशों से आये हैं। जबकि ब्रिटेन से आये तीन लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इन्हें ओमिक्रोन का संदिग्ध मामला मानकर आगे की जांच कराई जा रही है।
- देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 73 हुई
नई दिल्ली। कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के 12 और नये मामले सामने आये हैं। इनमें से महाराष्ट्र और केरल में चार-चार मामले जबकि दो पेसेंट तेलंगाना और एक-एक बंगाल और तमिलनाडु में पाये गये हैं। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के कुल मामलों की संख्या 73 हो गई है। तेलंगाना में ओमिक्रोन से संक्रमित पाये गये दोनों पेसेंट गैर जोखिम वाले देशों से आये हैं। जबकि ब्रिटेन से आये तीन लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इन्हें ओमिक्रोन का संदिग्ध मामला मानकर आगे की जांच कराई जा रही है।
कोरोना संक्रमण की थर्ड वेव आनी तय, के लिए बूस्टर डोज अनिवार्य ... ओमिक्रॉन पर बोले जाने-माने एक्सपर्ट
तेलंगाना के सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण निदेशक डा. जी. श्रीनिवास राव ने बताया कि केन्या की 24 साल की एक महिला और सोमालिया के 23 साल के एक लड़के को ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये लोग निजी काम से हैदराबाद आये थे। इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जांच में कोरोना संक्रमित पाये गये थे। मंगलवार को इनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आई तो इनके ओमिक्रोन से संक्रमित होने का पता चला। इन्हें हैदरबाद में क्वारंटाइन में रखा गया है। ठीक होने के बाद वापस उनके देश भेज दिया जायेगा।
बंगाल में सात साल का बच्चा ओमिक्रोन संक्रमित
ओमिक्रोन का तीसरा मामला बंगाल में पाया गया है। बंगाल में ओमिक्रोन का यह पहला केस है। सात साल का बच्चा है जो हैदराबाद होते हुए आबू धाबी से बंगाल के मुर्शिदाबाद पहुंचा है। उसे मुर्शिदाबाद के ही हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है। हैदराबाद एयरपोर्ट पर उसकी जांच कराई गई थी और कोरोना संक्रमित पाये जाने पर उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने पर उसके ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। बेंगलुरु हवाई अड्डे पर ब्रिटेन से आये तीन लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है। इनमें नौ साल का एक बच्चा भी शामिल है। इन्हें विशेष कोरोना हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया है और इनके सैंपल की जीनोम सीक्वेंसिंग कराई जा रही है। इनके संपर्क में आये लोगों की भी जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने तक सभी से आइसोलेशन में रहने को कहा गया है।
बेंगलुरु में एक वीक के दौरान जोखिम वाले देशों से आये 20 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गये हैं। तमिलनाडु में 47 वर्षीय चेन्नई का व्यक्ति जो नाइजीरिया से लौटा था। उसमें कोरोना के ओमिक्रोन मामले की पुष्टि की गई है।
स्टेट और केंद्र शासित प्रदेशों से आक्सीजन उपकरणों की पूर्ण कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के निर्देश
सेंट्रल गवर्नमेंट ने स्टेट और केंद्र शासित प्रदेशों से आक्सीजन उपकरणों की पूर्ण कार्यक्षमता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच सेंट्रल हेल्थ सेकरेटरी राजेश भूषण ने बुधवार को राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ बैठक की। बैठक में सेंट्रल गवर्नमेंट व स्टेट को महामारी से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में मेडिकल आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। गवर्नमेंट ने स्टेट और केंद्र शासित प्रदेशों से सभी आक्सीजन उपकरणों की जांच परख करने को कहा। सरकार ने कहा कि इन संयंत्रों की पूर्ण कार्यक्षमता को सुनिश्चित करने के लिए माक ड्रिल का आयोजन कराया जाना चाहिए।