नई दिल्ली : विराट कोहली और सौरव गांगुली आमने-सामने, कैप्टनशीप पर जुबानी जंग
टी20 की कैप्टनशीप छोड़ने के बाद विराट कोहली को वनडे की कैप्टनशीप से हटा दिया गया। इस बात को लेकर कोहली नाराज हैं।कैप्टनशीप से हटाये जाने पर मीडिया के सामने कोहली ने बयानदेकर से बीसीसीआइ को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।
कोहली ने मीडिया से बतचीत में कहा मुझे टेस्ट टीम सलेक्शन पर बताया गया कि अब मैं वनडे का कैप्टन नहीं
नई दिल्ली। टी20 की कैप्टनशीप छोड़ने के बाद विराट कोहली को वनडे की कैप्टनशीप से हटा दिया गया। इस बात को लेकर कोहली नाराज हैं।कैप्टनशीप से हटाये जाने पर मीडिया के सामने कोहली ने बयानदेकर से बीसीसीआइ को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है।
महाराष्ट्र और केरल में में मिले ओमिक्रोन के चार-चार नये मामले, तमिलनाडु में मिला पहला केस
इंडियन टेस्ट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने बुधवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि वह टी20 की कप्तानी छोड़ने के बाद वनडे और टेस्ट में यह जिम्मेदारी निभाना चाहते थे। उनको बोर्ड की ओर से कुछ बताया नहीं गया और वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया। कोहली ने कहा कि आठ दिसंबर को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाने वाली टीम सलेक्शन के डेढ घंटे पहले मेरे साथ संपर्क साधा गया। इससे पहले मेरे साथ किसी ने किसी तरह से कोई बात करने की कोशिश नहीं की। मैंने जब टी20 की कप्तानी छोड़ने की घोषणा की उसके बाद से किसी और से बात नहीं हुई ना मेरे से संपर्क किया गया।
डेढ़ घंटे पहले बताया गया, अब वनडे कैप्टन नहीं हूं
चीफ सलेक्टर ने मेरे साथ टेस्ट टीम को लेकर चर्चा की। हम दोनों इस टीम पर राजी थे।बस इतनी ही चर्चा हुई। फोन काल के खत्म होने से पहले मुझे बताया गया कि सेलेक्टर्स ने यह फैसला लिया है कि अब मैं वनडे टीम का कैप्टन नहीं रहूंगा। मैंने इस पर जवाब दिया ठीक है। बस इतनी ही बात हुई इससे पहले मेरे साथ किसी तरह से कोई भी बातचीत नहीं हुई।बीसीसीआइ चीफ गांगुली ने यह कहा था
बीसीसीआइ प्रसिडेंट सौरव गांगुली ने 10 दिसंबर को एएआइ से बात करते हुए कहा था कि यह एक ऐसा फैसला है जिसे बीसीसीआइ और सलेक्टरों ने साथ मिलकर लिया है। बीसीसीआइ ने विराट कोहली से इस बात की गुजारिश की थी कि जैसे उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ी वैसे ही वनडे लेकिन वह इस बात पर राजी नहीं हुए। सारे सलेक्टर्स को यह बात सही नहीं लगी कि दो लिमिटेड ओवर फार्मेट (टी20 और वनडे) के मुकाबले में दो अलग अलग कप्तान रहे।
गांगुली ने कहा था कि कोहली से बात की गई
गांगुली ने कहा था कि सारी चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया कि विराट टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी करते रहेंगे और रोहित लिमिटेड ओवर फार्मेट की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। मैंने अध्यक्ष होने के नाते उनसे खुद बात की थी। चीफ सलेक्टर्स ने भी उनके साथ इस मामले में चर्चा की थी।
कोहली ने किया ऐलान, रोहित शर्मा की कैप्टनशीप में खेलेंगे वनडे सीरीज
टेस्ट टीम के कैप्टन विराट कोहली ने प्रेस कान्फ्रेंस में इस बात का भी खुलासा कर दिया कि वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं। वनडे सीरीज 19 जनवरी से शुरू होने जा रही है। कोहली ने बीसीसीआइ द्वारा आयोजित की गई वर्चुअल प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि "मैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के सलेक्शन के लिए उपलब्ध हूं।
कोहली ने कहा कि मैंने वनडे सीरीज नहीं खेलने के बारे में चयनकर्ता या बीसीसीआइ के अधिकारियों से कोई बात नहीं की। कुछ लोग लिख रहे हैं कि इन-इन (निजी कारण) वजहों से मैं वनडे सीरीज नहीं खेलना चाहता तो मैं आपको बता दूं, उनके सोर्स विश्वसनीय नहीं हैं।
छुट्टी लेने के दावे को किया खारिज
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपनी कप्तानी में टेस्ट सीरीज खेलने के बाद वनडे सीरीज से आराम लेंगे। इसके पीछे का कारण निजी बताया जा रहा था। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि वे अपनी बेटी वामिका के पहले जन्मदिन (11 जनवरी) के कारण छुट्टी लेना चाहते हैं। हालांकि, इन सभी रिपोर्ट्स को विराट कोहली ने खारिज कर दिया है।