Gangs of Wasseypur Dhanbad: गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गे अरेस्ट, 68 हजार रुपये व दो मोबाइल बरामद

कोयला राजधानी धनबाद में बिजनसमैन से रगंदारी के पैसे लेकर Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर प्रिंस खान ऊर्फ हैदर अली को पहुंचाने वाले दो क्रिमिनलों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये क्रिमिनलों  विशाल नंदी व अरशद हुसैन के पास से 68 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। 

Gangs of Wasseypur Dhanbad: गैंगस्टर प्रिंस खान के दो गुर्गे अरेस्ट, 68 हजार रुपये व दो मोबाइल बरामद
प्रिंस खान के दो गुर्गों ने पुलिस ने भेजा जेल।
  • बिजनसमैन से रंगदारी की रकम वसूल पहुंचा रहे थे बैंक
  • हरियाणा के बैंक से दुबई पहुंच रहे थे रंगदारी के पैसे

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में बिजनसमैन से रगंदारी के पैसे लेकर Gangs of Wasseypur के गैंगस्टर प्रिंस खान ऊर्फ हैदर अली को पहुंचाने वाले दो क्रिमिनलों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। पुलिस ने अरेस्ट किये गये क्रिमिनलों  विशाल नंदी व अरशद हुसैन के पास से 68 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। 

यह भी पढ़ें:Dhanbad: बाइक चोर गैंग का खुलासा, पुलिस ने दो को किया अरेस्ट, सात बाइक जब्त


सिटी एसपी अजीत कुमार व रूरल एसपी कपिल चौधरी ने बताया कि उक्त दिनों क्रिमिनल वारदात को कारित करने हेतु  रकम के अंतरण करने एवं आर्म्स मुहैया कराने का कार्य करते है। पुलिस की स्पेशल टीम ने दोनों को दबोच लिया है। दोनों से पूछताछ में पुलिस को अहम जानकारी मिली है। मौके पर डीएसपी अरविंद कुमार बिन्हा भी उपस्थित थे। 


पुलिस छानबीन खुलासा हुआ है कि से रंगदारी वसूली की रकम आसानी से भगोड़ा प्रिंस खान तक पहुंच रही थी। हरियाणा और दूसरे स्टेट के बैंक अकाउंट्स के जरिए दुबई तक पहुंच कर वहां की करंसी दिरहम मेंतब्दील हो रहा था। प्रिंस खान का वित्तीय प्रबंधन संभाल रहे प्राइवेट बैंक के कर्मी विशाल नंदी की गिरफ्तारी से यह खुलासा हुआ है। भूली ओपी एरिया निवासी विशाल नंदी गैंग के फाइनेंशियल मैनेजमेंट का किंगपिन है।

पुलिस पूछताछ में विशाल नंदी ने कई खुलासे किये हैं। प्रिंस खान के नाम पर वसूली जानेवाली रंगदारी की राशि को गुर्गों के अलावा खुद प्रिंस खान और उसके फैमिली वालों को पहुंचाने में विशाल नंदी की मुख्य भूमिका रही है। इस काम में कई अन्य युवक उसका साथ दे रहे थे। उसने सबके बारे में पुलिस को जानकारी दी है। पुलिस ने रंगदारी के पैसों की मनी ट्रेलिंग की भी जानकारी जुटाई है। विशाल व अरशद हुसैन की गिरफ्तारी से पुलिस प्रिंस गैंग के फंड मैनेजमेंट को करारा चोट पहुंचने का दावा कर रही है।विशाल के अलावा पुलिस गैंग के लिए आर्म्स सप्लाई करनेवाला चिरकुंडा बाबूडंगाल निवासी इंजीनियरिंग का स्टूडेंट राहुल मिश्रा समेत अन्य आरोपियों को भी पुलिस गोपनीय रुप से रखकर पूछताछ कर रही है।
शूटर छोटू के साथ पिस्टल लानेवाला राजीव गया जेल
बैंक मोड़ कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल पर फायरिंग करनेवाले केंदुआडीह हाजरा बस्ती के शूटर मो. छोटू के साथ पिस्टल लाने गये भूली ट्रेनिंग स्कूल काली मंदिर निवासी राजीव कुमार साव को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया। छोटू के साथ मिल कर वह चिरकुंडा दुर्गा मंदिर के पास राहुल मिश्रा से आर्म्स लाने गया था। उसे दीपक अग्रवाल पर फायरिंग मामले में रेहान उर्फ आर्यन खान उर्फ राजा, छोटू सहित अन्य आरोपियों के स्वीकारोक्ति के आधार पर अरेस्ट किया गया है। दीपक अग्रवाल की रेकी करने में भी उसकी भूमिका सामने आई है।