Gangs of wasseypur: भूली में गुड़िया खान की कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग, फहीम के बेटे पर हमले करने का आरोप
गैंग्स ऑफ वासेपुर के हिंसक अदावत में गुरुवार की रात भूली में कार पर सवार आयशा खातून की पुत्री गुड़िया खान पर बाइक सवार क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में गुड़िया खान, उसका हसबैंड और भाई बाल-बाल बच गये।
धनबाद। गैंग्स ऑफ वासेपुर के हिंसक अदावत में गुरुवार की रात भूली में कार पर सवार आयशा खातून की पुत्री गुड़िया खान पर बाइक सवार क्रिमिनलों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस हमले में गुड़िया खान, उसका हसबैंड और भाई बाल-बाल बच गये।
यह भी पढ़ें:झारखंड:चार-पांच जिलों के SP समेत दर्जन भर IPS का होगा ट्रांसफर, कई IG व DIG भी होंगे से इधर से उधर
फायरिंग कर भाग रहे हमलावर का गुड़िया खान ने अपने हसबैंड के साथ पीछा भी किया। रास्ते में एक कार द्वारा गुड़िया की गाड़ी को रोक दिया गया। इस कारण हमलावर भाग निकला। गुड़िया ने इस हमले के पीछे गैंग्स ऑफ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के पुत्र इकबाल खान का हाथ बताया है। गुड़िया ने भूली ओपी में एफआइआर दर्ज करने के लिए आवेदन दी है।
मामा को छोड़ने आई थी झारखंड मोड़, हसबैंड चला रहे थे गाड़ी
घटना की सूचना पाकर बैक मोड़ थानेदार प्रमोद कुमार सिंह व भूली ओपी प्रभारी मौके पर पहुंच छानबीन की। पुलिस हमलावर की खोजबीन कर रही है। भूली ओपी में दिये गये कंपलेन में गुड़िया खान ने बताया कि वह अपने मामा को छोड़ने कार से झारखंड मोड़ आई थी। गाड़ी उसके हसबैंड चला रहे थे। साथ में भाई भी था। वापसी में कार की एसी खराब हो गई। भूली ओपी के पास हसबैंड कार रोक कर एसी ठीक करने लगे। इसी दौरान पीछे से एक बाइक सवार आया और कार पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा। चार गोली कार में लगी। कई गोली कार के बगल से निकल गई। गोलीबारी की आवाज सुनते ही वहां अफरातफरी मच गई। ओपी से भी पुलिसकर्मी दौड़ पड़े। तब बाइक सवार भागने लगा। गुडि़या खान ने बताया कि इसके बाद वह अपने हसबैंड के साथ मिलकर हमलावर का पीछा करने लगी। आजाद नगर के पास एक सफेद रंग की कार उसकी कार के आगे आ गई और रास्ता रोक दिया। इसके कारण हमलावर भाग निकला।
आरा मोड़ का मार्केट हड़पना चाहता है इकबाल
गुड़िया खान ने आरोप लगाया कि जिस कार से उनका रास्ता रोककर हमलावर को भागने में मदद की गई, उसमें फहीम खान का बेटा शहजादा खान बैठा हुआ था। गुड़िया खान ने आरोप लगाया कि फहीम खान का पुत्र इकबाल खान आरा मोड़ के उसके मार्केट को हड़पना चाहता है। इसलिए उसपर फायरिंग कराई गई।