Ggujarat Election Result 2022: गुजरात में अब तक के सारे रिकार्ड ध्वस्त, BJP को 158 सीट, कांग्रेस 19 पर सिमटी
गुजरात में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। काउंटिंग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 158 सीटें पर बढ़त बनाये हुए हैं या जीत चुकी है। बीजेपी ने 1985 में कांग्रेस की 149 सीटें जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस इस चुनाव में 19 सीटों पर सिमट गयी है। आप को छह सीटें मिल रही है। निर्दलीय और अन्य कैंडिडेट्स के खाते में 3 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं।
अहमदाबाद। गुजरात में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। काउंटिंग के रुझानों के अनुसार बीजेपी 158 सीटें पर बढ़त बनाये हुए हैं या जीत चुकी है। बीजेपी ने 1985 में कांग्रेस की 149 सीटें जीतने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कांग्रेस इस चुनाव में 19 सीटों पर सिमट गयी है। आप को छह सीटें मिल रही है। निर्दलीय और अन्य कैंडिडेट्स के खाते में 3 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं।
यह भी पढ़ें:धनबाद: टाटा स्टील फाउंडेशन ने जामाडोबा में बी ईकोमैटिक वर्कशॉप का किया आयोजन
बीजेपी सोर्सेज के अनुसार भूपेंद्र पटेल 12 दिसंबर को CM पद की शपथ लेंगे।कांग्रेस ने 1985 के चुनाव में माधव सिंह सोलंकी की अगुआई में 149 सीटें जीती थीं। बीजेपी 150 का आंकड़ा पार करने पर कांग्रेस की सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड तोड़ देगी। मोदी के गुजरात का CM रहते भाजपा ने 2002 के चुनाव में 127 सीटें जीती थीं। दिलचस्प बात यह है कि चुनाव प्रचार के दौरान PM मोदी ने कहा था- नरेंद्र का रिकॉर्ड भूपेंद्र तोड़ेंगे।
गुजरात बीजेपी चीफ CR पाटिल ने बताया कि 12 दिसंबर को दोपहर दो बजे गुजरात के नये सीएम शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। वहीं, गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव का जनादेश अब स्पष्ट हो चुका है।यहां की जनता ने मन बना लिया है कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को अविरत चालू रखना है। यहां के लोगों ने एक बार फिर BJP पर अटूट भरोसा दिखाया है।
जिग्नेश मेवाणी हारे
गुजरात की वीआईपी सीटों में से एक वडगाम से कांग्रेस के युवा दलित नेता जिग्नेश मेवाणी हार गये हैं। उन्हें बीजेपी के मणिभाई वाघेला ने हराया। कुतियाणा में लेडी डॉन संतोकबेन जडेजा के बेटे कांधल जडेजा चुनाव जीत गये हैं। वे निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।