Ghaziabad:  दहेज के लिए हसबैंड ने शादी के नौ दिन बाद वाइफ को छोड़ा, मोबाइल पर दिया तीन तलाक

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर हसबैंड ने शादी के नौवें दिन मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर वाइफ को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि आरोपित ने शादी के बाद एक रात ससुराल में बिताई। दहेज लाने पर ही ससुराल आने की बात कही।

Ghaziabad:  दहेज के लिए हसबैंड ने शादी के नौ दिन बाद वाइफ को छोड़ा, मोबाइल पर दिया तीन तलाक

गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में दहेज की मांग पूरा नहीं करने पर हसबैंड ने शादी के नौवें दिन मोबाइल फोन पर मैसेज भेजकर वाइफ को तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि आरोपित ने शादी के बाद एक रात ससुराल में बिताई। दहेज लाने पर ही ससुराल आने की बात कही।

यह भी पढ़ें:Adani Group: अडानी एंटरप्राइजेज ने कैंसिल किया 20 हजार करोड़ का FPO, investors का पैसा होगा वापस

सिहानी गेट पुलिस स्टेशन एरिया के कल्लूपुरा निवासी पीड़ित युवती खुशबू का आरोप है कि आरोपित हसबैंड अब दूसरी शादी कर रहा है। उन्होंने आरोपित हापुड़ के ग्राम बंहेड़ा के सलमान के खिलाफ पुलिस में FIR  दर्ज कराई है। खुशबू का कहना है कि उनका प्रेम विवाह सलमान से 17 जनवरी को हुआ था। इस दौरान सलमान की मां भी शादी में मौजूद थी।

आरोप है कि शादी के बाद सलमान एक रात उनके घर रहा। अगले दिन कहकर गया कि उसके साथ रहना है तो दहेज लेकर आना। वह दहेज की मांग पूरी नहीं कर सकी तो उसने 26 जनवरी को मोबाइल फोन पर तीन तलाक का मैसेज भेज दिया।मामले में पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। एसीपी नंदग्राम आलोक दुबे ने कहा है कि मामले में तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।