गोड्डा : CM हेमंत सोरेन ने 37 योजनाओं का उद्घाटन और 23 का किया शिलान्यास

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को संताल परगना के दो दिवसीय दौरे के क्रम में गोड्डा पहुंचे। सीएम ने सुंदर पहाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में 37 योजनाओं का उद्घाटन और 23 योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया। ग्रामीणों ने सीएम श्री सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया

गोड्डा : CM हेमंत सोरेन ने 37 योजनाओं का उद्घाटन और 23 का किया शिलान्यास
  • बोले सीएम-30 साल के रोडमैप पर काम कर रही सरकार
  • सुदंरपहाड़ी में जनता के बीच पहुंचे हेमंत

गोड्डा। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन बुधवार को संताल परगना के दो दिवसीय दौरे के क्रम में गोड्डा पहुंचे। सीएम ने सुंदर पहाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में 37 योजनाओं का उद्घाटन और 23 योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया। ग्रामीणों ने सीएम श्री सोरेन का गर्मजोशी से स्वागत किया।

सीएम श्री सोरेन ने सुंदरपहाड़ी ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 7050.83 लाख की 37 योजनाओं का उद्घाटन एवं 2230.42 लाख की 23 योजनाओं का शिलान्यास किया। लाभुकों के बीच नियुक्ति पत्र और परिसंपत्तियों का भी वितरण किया।मौके पर सीएम को अपने बीच पाकर लोकल मीण काफी खुश थे। सीएम श्री सोरेन भी ग्रामीणों से मिले व खुलकर बातचीत की। सीएम बच्चों से भी हालचाल जाना। सुदरपहाड़ी ब्लॉक सीएम सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट क्षेत्र का ही हिस्सा है।

मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 30 साल के लिए विकास का रोडमैप तैयार कर सरकार काम कर रही है। कोविड आपदा काल की त्रासदी से राज्य तेजी से उबर रहा है। मजदूर, किसान, नौजवान के लिए सरकार ने कई योजनाएं शुरू की गई है। झारखंड के शिक्षित बेरोजगारों के लिए सरकारी नौकरियों में अवसर दिए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में इसके सकारात्मक परिणाम दिखेंगे।सीएम ने सुंदरपहाड़ी में 70 करोड़ रुपये की लागत से कुल 37 योजनाओं का किया उद्घाटन। वहीं 12 करोड़ की छह योजनाओं की आधारशिला भी रखी। मंच पर 28 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया वहीं 32 बालिकाओं को सुकन्या योजना के तहत वित्त पोषण का प्रमाण पत्र दिया गया। दर्जनों लाभुकों को ग्रीन कार्ड, पेंशन आदि के प्रमाण पत्र दिये गये। 

साहिबगंज में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया
सुंदरपहाड़ी से सीएम सीएम श्री सोरेन साहिबगंज के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने निकल गये। सीएम ने हवाई सर्वेक्षण के जरिये बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया। बाढ़ प्रभावितों को जल्द राहत पहुंचाने के लिए अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया। सीएम रात में बरहेट विधानसभा क्षेत्र के पतना में रात्रि विश्राम करेंगे। 

गंगा नदी के लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण साहिबगंज नगर परिषद के 28 में से 12 वार्ड और दियारा क्षेत्र के सैकड़ों टोला में पानी भर गया है। दियारा और गंगा के किनारे का गांव टापू बन गया है। बाढ़ के कारण ग्रामीणों के साथ-साथ शहरी क्षेत्र के लोग भी अब पलायन करने को मजबूर हैं।