अहमदाबाद। गुजरात के मोरबी जिले में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूटने से पुल पर सवार लगभग 150 लोग डूब गये। इनमें 70 लोगों की मौत हो गयी है। दर्जनों लोग घायल हुए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने का अनुमान है।
कहा जा रहा है जिस समय यह पुल गिरा उस समय 150 से 400 लोग वहां मौजूद थे। तैराक स्वामीनारायण मंदिर के पास नदी में गोता लगाकर लोगों की जान बचा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री बृजेश मेरजा के अलावा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।
पुल पर लगभग तीन सौ लोग थे मौजूद
मोरबी में लगभग 500 साल पहले रियासत काल में बनाया गया झूलता पुल रविवार शाम अचानक टूट गया। पुल पर लगभग 300 लोग मौजूद थे जो सभी मच्छू नदी में जा गिरे। पुल के साथ नदी में गिरे लोग तैरते व पुल के केबल के जरिए ऊपर चढते नजर आये।उल्लेखनीय है कि पहले इस ब्रिज को 6 महीने के लिए रेनोवेशन के लिए बंद कर दिया गया था। दो करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार के बाद नए साल के दिन ही पुल को दर्शकों के लिए खोला गया था।
230 मीटर लंबा ऐतिहासिक पुल 19वीं सदी में ब्रिटिश शासन के दौरान बनाया गया था। यह छह महीने के लिए नवीनीकरण के लिए बंद कर दिया गया था। मरम्मत का काम दिवाली से कुछ दिन पहले ही पूरा किया गया था और पिछले सप्ताह ही जनता के लिए फिर से खोल दिया गया था।
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताया
पीएम नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल से जानकारी मांगी व हरसंभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने मृतकों के परिवारों के लिए दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार आर्थिक मदद देने की घोषणा की। सीएम भूपेंद्र पटेल ने घटना पर दुख जताते हुए ट्वीट कर बताया कि वे प्रशासन के साथ संपर्क में हैं तथा पीडितों की सभी तरह की मदद करने के लिए फायर, स्वास्थ्य विभाग की टीमें भेजी गई हैं। पुल पर तीन सौ से अधिक लोग होने की बात कही जा रही है। पुल के साथ नीचे गिरकर बेहोश हुए लोगों की संख्या काफी बताई जा रही है तथा इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ सकती है। CM ने कहा कि मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता राशि दी जायेगी।
अमित शाह ने दिए तुरंत इलाज के निर्देश
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मोरबी हादसे पर दुख व्यक्त की है। उन्होंने कहा, ' मोरबी में हुए हादसे से अत्यंत दुखी हूँ। इस विषय में मैंने गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी व अन्य अधिकारियों से बात की है। स्थानीय प्रशासन पूरी तत्परता से राहत कार्य में लगा है, NDRF भी शीघ्र घटनास्थल पर पहुंच रही है। प्रशासन को घायलों को तुरंत उपचार देने के निर्देश दिए हैं।'
एनडीआरएफ की दो टीमों को गांधीनगर से मोरबी भेजा गया
राजकोट के दमकल विभाग की 7 टीमों को बचाव के लिए बुलाया गया है। इसके अलावा एसडीआरएफ की टीम के अलावा नावों समेत टीमों को भी बचाव कार्य के लिए बुलाया गया है. मोरबी के लिए राजकोट शहर और जिले की एंबुलेंस भी बुलाई गई हैं। इसके अलावा कच्छ से तैराकों को बुलाया गया है। एनडीआरएफ की टीम भी बुला ली गई है। गांधीनगर से एनडीआरएफ की दो टीमें भेजी गई हैं।