गुमला: जेल में गैंगस्टर की शराब पार्टी मामले में दर्ज होगी FIR, जेल अफसर व स्टाफ पर होगी एक्शन
गुमला जेल में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व उसके अन्य साथियों की शराब पार्टी के मामले में पूरा जेल मैनेजमेट कार्रवाई के दायरे में है। गुमला के एसडीओ, डीएसपी व थानेदार आदि की जांच के अलावा जेल निरीक्षणालय की आंतरिक जांच की गयी है। सभी जांच में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि सुजीत सिन्हा व अन्य क्रिमिनलों की पार्टी से संबंधित वायरल फोटो गुमला जेल के भीतर की ही है।
- पुलिस हेडक्वार्टर गुमला एसपी से मांगी पूरी रिपोर्ट
- गुमला जेल में क्रिमिनल सुजीत सिन्हा की पार्टी मनाते हुए फोटो हुआ था
रांची। गुमला जेल में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा व उसके अन्य साथियों की शराब पार्टी के मामले में पूरा जेल मैनेजमेट कार्रवाई के दायरे में है। गुमला के एसडीओ, डीएसपी व थानेदार आदि की जांच के अलावा जेल निरीक्षणालय की आंतरिक जांच की गयी है। सभी जांच में भी इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि सुजीत सिन्हा व अन्य क्रिमिनलों की पार्टी से संबंधित वायरल फोटो गुमला जेल के भीतर की ही है। इससे जेल सिक्युरिटी में भारी चूक उजागर हुई है।
दोषी अफसरों व स्टाफ पर होगी सख्त कार्रवाई
मामले में एफआइआर दर्ज करायी जायेगी। जेल के अफसर व स्टाफों पर भी कार्रवाई होगी। सीनियर अफसर व कारा निरीक्षणालय ने इस घटना को गंभीर बताया है। रिपोर्ट की समीक्षा के बाद ही कार्रवाई होनी तय है। मामले में जेलर से स्पष्टीकरण मांगा जा सकता है। वहीं पार्टी के वक्त ड्यूटी पर तैनात जेल स्टाफ को सस्पेंड किया सकता है।
कारा एआइजी ने की मामले की जांच
जेल आइजी मनोज कुमार ने बताया कि उन्होंने (एआइजी) हामिद अख्तर को सुजीत सिन्हा की पार्टी से संबंधित वायरल फोटो की हकीकत जांचने के लिए गुमला मंडल कारा भेजा था। एआइजी ने उन्हें अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट की समीक्षा के बाद ठोस निर्णय लेंगे। रिपोर्ट में दोषी जो भी पाये जायेंगे उनपर कार्रवाई होगी।
पुलिस हेडक्वार्टर ने गुमला एसपी से मांगी जांच रिपोर्ट
पुलिस हेडक्वार्टर ने भी एसपी गुमला से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा की जेल में पार्टी मनाए जाने के मामले में जांच रिपोर्ट मांगी है। सोर्सेज का कहना है कि जांच रिपोर्ट में मामला सही पाया गया तो जेल की सिक्युरिटी से जुड़े सभी अफसर, स्टाफ, सुजीत सिन्हा व उसके साथियों के खिलाफ गुमला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज होग। पूरे मामले की जांच होगी।
मिलीभगत से ही जेल के भीतर नहीं जा सकता आपत्तिजनक सामान
जेल में क्रिमिनल की शराब पार्टी पूरी जेल की सुरक्षा के लिए बड़ी चूक मानी जा रही है। जेल की लंबी-चौड़ी सुरक्षा घेरा से जेल के भीतर शराब, मोबाइल सहित ऐशो-आराम की वस्तुएं पहुंच गईं। यह चूक फोटो वायरल होने के बाद उजागर हुई। अगर फोटो वायरल नहीं होती तो यह यूं ही चलता रहता। सीनीयर ऑफिसर्स का कहना है कि बिना जेल प्रशासन की मिलीभगत के ऐसा होना संभव नहीं है। ऐसी स्थिति में जेल के भीतर किसी बड़ी घटना से इन्कार नहीं किया जा सकता है।
पार्टी में शामिल हैं डॉक्टर मर्डर केस के दो आरोपित
गुमला जेल में गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के साथ पार्टी मनाने वालों में दो वैसे क्रिमिनल भी है जिन्हें कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा सुनायी गई है। गुमला जिला में चर्चित सदर अस्पताल के चिकित्सक डा. आरबी चौधरी मर्डर केस में दीपक कुमार और सूरज पंडित को एडीजे -5 एसएन सिन्हा की कोर्ट 22 दिसंबर को दिसंबर को ही अर्थदंड के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।नियमानुसार सजा मुकर्रर कर दिए जाने के बाद गुमला जेल से क्रिमिनलों को रांची सेंट्रल जेल में शिफ्ट कर दिया जाता है।
गुमला जेल में वैसे क्रिमिनलों को ही रखा जाता है जिनकी सुनवाई कोर्ट में लंबित रहती है या जिन्हें सजा सुनाई जाती है, उसके खिलाफ अन्य मामले दूसरे न्यायालय में लंबित होते हैं। उन्हें जेल में रखा जाता है ताकि पेशी में किसी तरह की परेशानी न हो। हालांकि इन दिनों वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए पेशी की व्यवस्थाया है। इसलिए भी ऐसे क्रिमिनलोंको गुमला जेल में रखने का कोई औचित्य समझ से परे है। इन दोनों क्रिमिनलों को लंबे समय तक जेल में रखने की मंशा भी कुछ और ही इशारा कर रहा है। दोनों क्रिमिनल गुमला जेल में ही और यहां गैंगस्टर के साथ पार्टी कर उसका फोटो और वीडियो भी बना रहे हैं। इन दोनों के अब तक जेल में किन कारणों से रखा गया है। इस पर सवाल उठ रहे हैं।
जेल सुपरिटेडेंट सुनील कुमार का कहना है कि गुमला जेल से रांची जेल में ले जाने का प्रोसेस चल रहा है। कोविड को लेकर जांच रिपोर्ट और सुरक्षा के अन्य बिदूओं को ध्यान में रखते हुए ले जाने की कार्रवाई की जा रही है। गुमला जेल में वर्तमान 27 ऐसे कैदी हैं जिन्हें रांची जेल में शिफ्ट करना है। सुरक्षाबलों की मांग की गई है। कोविड व अन्य बिंदुआओं को ध्यान में रखते हुए जल्द ही शिफ्ट कर दिया जायेगा।