साहिबगंज: SI लालजी यादव की पंचतत्व में विलीन, रोड जाम, पलामू SP, DTO व DSP के खिलाफ कार्रवाई की मांग
लामू में पोस्टेड साहिबगंज निवासी सब इंस्पेक्टर सह नाया बाजार पुलिस स्टेशन के सस्पेंडेड थाना प्रभारी लालजी यादव की सुसाइड को साजिशन मर्डर बताया जा रहा है। पलामू से लालजी का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह साहिबगंज पहुंचते ही लोगों ने साक्षरता चौक जाम कर दिया था। सैकड़ों लोगों की भीड़ साक्षरता चौक पर जमा हो गई। लोग पलामू एसपी, डीटीओ व डीएसपी के साथ सरकार विरोधी नारे लगाने रहे थे। लालजी मौत की सीबीआइ जांच व पलामू एसपी, डीटीओ व डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मागं की गयी।
- लोगों का आरोप, लालजी की मर्डरकी गयी
- सीबीआइ जांच की मांग
साहिबगंज। पलामू में पोस्टेड साहिबगंज निवासी सब इंस्पेक्टर सह नाया बाजार पुलिस स्टेशन के सस्पेंडेड थाना प्रभारी लालजी यादव की सुसाइड को साजिशन मर्डर बताया जा रहा है। पलामू से लालजी का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह साहिबगंज पहुंचते ही लोगों ने साक्षरता चौक जाम कर दिया था। सैकड़ों लोगों की भीड़ साक्षरता चौक पर जमा हो गई। लोग पलामू एसपी, डीटीओ व डीएसपी के साथ सरकार विरोधी नारे लगाने रहे थे। लालजी मौत की सीबीआइ जांच व पलामू एसपी, डीटीओ व डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई की मागं की गयी।
गुमला: जेल में गैंगस्टर की शराब पार्टी मामले में दर्ज होगी FIR, जेल अफसर व स्टाफ पर होगी एक्शन
सूचना मिलने पर झामुमो के केंद्रीय सचिव सह बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष बजरंगी यादव आदि साक्षरता चौक पहुंचे। पंकज मिश्रा ने लालजी के परिजनों को मामले की निष्पक्ष जांच कराने, आश्रित को उचित मुआवजा व सरकारी नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया। कहा कि परिजन जमीन उपलब्ध करायेंगे तो सांसद मद से उनकी प्रतिमा भी लगवायी जायेगी। काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन मान गये व जाम हटाया गया।
लालजी का पार्थिव शरीर परिजनों व आमलोगों की दर्जन के लिए कबूतरखोपी स्थित आवास पर ले जाया गया। हालांकि, वहां कुछ स्वजन सीबीआइ जांच की घोषणा होते तक शव के अंतिम संस्कार के पक्ष में नहीं थे। पंकज मिश्रा, बजरंगी यादव, बोरियो के एक्स एमएवए ताला मरांडी, नगर परिषद उपाध्यक्ष रामानंद साह आदि वहां पहुंचे और परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। इसके बाद वहां से शवयात्रा निकाली गई। सैकड़ों लोग इसमें शामिल थे। बिजली घाट पर पुलिस के जवानों ने अंतिम सलामी दी। इसके बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मुखाग्नि तीन वर्षीय बेटे आनंद कुमार यादव ने दी।