हजारीबाग: दनुआ घाटी में गैस टैंकर में आग लगने से विस्फोट, तीन लोगों की मौत

हजारीबाग चौपारण पुलिस स्टेशन एरिया की दनुआ घाटी में हथिया बाबा घाटी के ढलान में शनिवार की रात लगभग 10 बजे एक गैस टैंकर पलट गया। इसके बाद टैंकर में आग गई। आग तेजी से फैलने लगी। इससे टैंकर समेत चार गाड़ियां जलकर राख हो गयीं। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी।

हजारीबाग: दनुआ घाटी में गैस टैंकर में आग लगने से विस्फोट, तीन लोगों की मौत
  • टैंकर समेत चार गाड़ियां जलकर राख 

हजारीबाग। चौपारण पुलिस स्टेशन एरिया की दनुआ घाटी में हथिया बाबा घाटी के ढलान में शनिवार की रात लगभग 10 बजे एक गैस टैंकर पलट गया। इसके बाद टैंकर में आग गई। आग तेजी से फैलने लगी। इससे टैंकर समेत चार गाड़ियां जलकर राख हो गयीं। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी।

गिरिडीह: गया से कोलकाता जा रही महारानी बस निमियाघाट में जीटी पर रोड पलटी, एक दर्जन पैसेंजर्स जख्मी
बताया जाता है कि अनकंट्रोल होकर टैंकर के बाद टैंकर धू-धूकर जलने लगी। आग ने अपनी चपेट आधा दर्जन से अधिक ट्रकों को भी ले लिया। टैंकर पर लगी आग की चपेट में आकर ट्रक भी जलने लगे। आग लगने के बाद जीटी रोड में अफरा-तफरी मच गयी। आग लगने के बाद टैंकर में विस्फोट भी हो गया। इसकी चपेट में कई और वाहन आ गये हैं।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घाटी के 10 किलोमीटर के इलाके को सील कर दिया गया था। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को पुलिस ने बेहतर इलाज के लिए हॉस्पीटल पहुंचाया।