हजारीबाग: आमलोगों में कानूनी जागरूकता ज़रूरी: चीफ जस्टिस
हजारीबाग चुरचू प्रखंड के लारा गांव मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से मेगा विधिक सेवा कैंप का आयोजन किया गया। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन। चीफ जस्टिस ने लाभुकों के बीच वितरण भी किया.उन्होंने कहा कि लोगों में कानूनी जागरूकता बेहद ज़रूरी है।
हजारीबाग। चुरचू प्रखंड के लारा गांव मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और झारखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग से मेगा विधिक सेवा कैंप का आयोजन किया गया। झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन। चीफ जस्टिस ने लाभुकों के बीच वितरण भी किया.उन्होंने कहा कि लोगों में कानूनी जागरूकता बेहद ज़रूरी है।
धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच समृद्धि शाखा का दिवाली मिलन कार्यक्रम
डा. रवि रंजन ने कहा है कि देश में अधिकांश लोग अशिक्षित और निर्धन होने के कारण सामाजिक न्याय से वंचित रह जाते हैं। सेंट्रल व स्टेट की कई योजनाओं की जानकारी के अभाव में गरीबों और अशिक्षित लोगों को लाभ नहीं मिल पाता। ग्रामीण स्तर पर निशुल्क न्याय कैसे मिले, इसके लिए समय समय पर कैंप लगाकर न्याय दिलाने की पहल की जाती है। इसकी जानकारी देना विधिक सेवा प्राधिकार के अंतर्गत आता है। चीफ जस्टिस ने सभी को सर्व सुलभ न्याय दिलाने की वकालत की। चीफ जस्टिस ने कहा कि विकास की रोशनी से कोसों दूर उन गांवों में न्याय की रोशनी फैलाने के लिए डालसा काम कर रही है। दबे कुचले, शोषित और अशिक्षित को भी उनका अधिकार मिले, इसके लिए डालसा गांव के हर टोले में जा रही है।
परिसंपत्तियों का वितरण
चीफ जस्टिस डा. रवि रंजन ने लाभुकों के बीच एक करोड़ से अधिक परिसंपत्तियों का भी वितरण किया। इनमें जेएसएलपीएस के एसएचजी महिला समूह को कैश क्रेडिट लिकेज के तहत डेढ़ करोड़ रुपए का चेक प्रदान किया। सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा सांकेतिक रूप से पांच विधवा को वृद्धा पेंशन दी गई । चार लाभुकों को सोलर पंप के लिए 9.9 लाख रुपए का चेक, सामुदायिक नीवेता निधि से सखी मंडल की महिला को 55 लाख रुपये का चेक, फूलों-झानो आशीर्वाद योजना के तहत 4 लाभुकों के बीच 50 हजार का चेक, पीएम आवास योजना की स्वीकृति, मशरूम प्रशिक्षण के लिए दो लोगों को प्रमाण पत्र,गोल्डन कार्ड के लिए दो लोगों को स्वीकृति प्रदान की गई।
मौके पर कृषि मेला का आयोजन किया गया।लारा मैदान में दो दर्जन से अधिक विभिन्न कल्याण कारी योजनाओ का स्टॉल लगाया गया था। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जनजातीय संस्कृति की झलक देखने को मिली। विशेष तौर पर झारखंड की पारंपरिक झूमर और पाइका नृत्य की शानदार प्रस्तुति की गयी। इससे पूर्व चीफ जस्टिस डा. रवि रंजन, जस्टिस अपरेश कुमार सिंह, सुजीत कुमार सिंह और जिला एवं सत्र न्यायधीश अरुण कुमार राय का पारंपरिक तरीके से भव्य स्वागत किया गया।
मौके पर डीसी आदित्य कुमार आनंद, एसपी मनोज रतन चोथे, डीडीसी अभय कुमार सिन्हा, एसडीओ विद्याभूषण व मेंबर सेक्रेट्री झालसा के मोहम्मद शकील समेत अन्य उपस्थित थे।