हजारीबाग: बरही में आपसी विवाद पिटाई से किशोर की मौत, टेंशन, वाहन में लगायी आग

हजारीबाग जिले के बरही पुलिस स्टेशन नईटांड गांव में रविवार संध्या विसर्जन जुलूस देखने जा रहे किशोर रूपेश कुमार (17) की एक दूसरे समुदाय से मारपीट के बीच मौत हो गई। रूपेश  नईटांड ग्राम निवासी सिकंदर पांडे का पुत्र था। 

हजारीबाग: बरही में आपसी विवाद पिटाई से किशोर की मौत, टेंशन, वाहन में लगायी आग

हजारीबाग। हजारीबाग जिले के बरही पुलिस स्टेशन नईटांड गांव में रविवार संध्या आपसी झगड़े में गंभीर रूप से घायल सतेंद्र पांडेय का पुत्र रूपेश पांडेय (18 वर्ष)  की मौत हो गयी। इससे आक्रोशितों लोगों ने एक कार व बाइक मे आग लगा दी। एक घर जलाने की भी कोशिश की गयी।घटना की सूचना मिलते ही डीसी आदित्य कुमार आनंद के साथ एसपी मनोज चौथे  घटनास्थल पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है।

झारखंड के universities में 2500 असिस्टेंट प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और प्रोफेसर की होगी बहाली

बरही अनुमंडल अंतर्गत धनबाद रोड स्थित दुलमुहा गांव में आपसी झगड़े में नयीटांड़ निवासी सतेंद्र पांडेय का पुत्र रूपेश पांडेय (18 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह सूचना गांव में आग की तरह फैल गयी।रूपेश अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था। ग्रामीणों के अनुसार रूपेश सरस्वती प्रतिमा विसर्जन जुलूस देखने जा रहा था। इसी बीच दूसरे समुदाय के साथ मारपीट हो गई।

रूपेश की मौत से नयीटांड़ के आक्रोशित लोगों ने दुलमुहा गांव आकर घरों में आग लगाने की कोशिश की। इस दौरान घर के बाहर खड़ी कार और बाईक में आग लगा दी। बरही डीएसपी नाजिर अख्तर, बरही थाना प्रभारी नीरज कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गांव में कैंप कर रहे हैं। पुलिस के अनुसार, यह मामला प्रेम प्रसंग का है। पुलिस चार लोगों को कस्टडी में लेकर पूछताछ रप रही है। डीएसपी नजीर अख्तर ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।बरही में इस घटना को लेकर अफवाहें गर्म हो गई हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।