गलवान घाटी में हसबैंड दीपक सिंह ने दी थी शहादत, अब लेफ्टिनेंट बन उसी इलाके में तैनात होंगी वाइफ रेखा सिंह
गलवान घाटी चीन के साथ झड़प के हीरो दिवंगत नाइक दीपक सिंह की वाइफ रेखा सिंह भी इंडियन आर्मी में शामिल हो गई हैं। रेखा सिंह इंडियन आर्मी की आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल होनेवाली पांच महिला ऑफिसर्स के पहले बैच में शामिल हैं।रेखा सिंह को भी लद्दाख मेंही पोस्टिंग मिली है।
नई दिल्ली। गलवान घाटी चीन के साथ झड़प के हीरो दिवंगत नाइक दीपक सिंह की वाइफ रेखा सिंह भी इंडियन आर्मी में शामिल हो गई हैं। रेखा सिंह इंडियन आर्मी की आर्टिलरी रेजिमेंट में शामिल होनेवाली पांच महिला ऑफिसर्स के पहले बैच में शामिल हैं।रेखा सिंह को भी लद्दाख मेंही पोस्टिंग मिली है।
यह भी पढ़ें:Haryana : cyber crime के खिलाफ बड़ा एक्शन, नूंह में पांच हजार पुलिसकर्मियों ने एक साथ 14 गांवों में मारी रेड
#Proud #VeerNari
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) April 29, 2023
Woman Cadet Rekha Singh, wife of Late Naik(Nursing Assistant) Deepak Singh, #VirChakra(Posthumous) got commissioned into #IndianArmy after completing her training from #OTA #Chennai. Nk Deepak made the supreme sacrifice during the #Galwan Clashes. pic.twitter.com/zzI3tCnBZj
लेफ्टिनेंट रेखा सिंह को भी लद्दाख मेंही तैनाती मिली है। लद्दाख की ही गलवान घाटी में उनके हसबैंड दीपक शहीद हुए थे। रेखा सिंह को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक
नियंत्रण रेखा (एलएसी) के साथ एक फ्रंटलाइन बेस पर तैनात किया गया है। अफसरों ने कहा कि लेफ्टिनेंट रेखा सिंह नेशनिवार को चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग
एकेडमी (ओटीए) में अपना एक साल का ट्रेनिंग पूरा किया। नाइक दीपक सिंह बिहार रेजीमेंट की 16वीं बटालियन से थे। उन्हें मरणोपरांत 2021 में वीरचक्र से
सम्मानित किया गया था।
आर्मी सोर्सेज के अनुसार, आर्टिलरी की रेजिमेंट में शामिल होनेवाली अन्य महिला अफसर लेफ्टिनेंट महक सैनी, लेफ्टिनेंट साक्षी दुबे, लेफ्टिनेंट अदिति यादव और लेफ्टिनेंट पवित्र मुदगिल हैं। पांच महिला अफसरों में से तीन को चीन की सीमा पर तैनात इकाइयों में तैनात किया गया है। अन्य दो को पाकिस्तान से लगती सीमा के पास "चुनौतीपूर्ण स्थानों" पर तैनात किया गया है।