मैं देश का हूं, देश के लिए खेलता हूं: ईशान किशन 

बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाकर सुर्खियों में आये इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन ने बिहारी बनाम झारखंडी वाले विवाद पर कहा है कि मैंदेश का हूं। देश के लिए खेलता हूं। जहां तक बात बिहारी या झारखंडी होने की है तो मुझे दोनों ही राज्यों से भरपूर प्यार मिला है।

मैं देश का हूं, देश के लिए खेलता हूं: ईशान किशन 

रांची। बांग्लादेश के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाकर सुर्खियों में आये इंडियन क्रिकेटर ईशान किशन ने बिहारी बनाम झारखंडी वाले विवाद पर कहा है कि मैंदेश का हूं। देश के लिए खेलता हूं। जहां तक बात बिहारी या झारखंडी होने की है तो मुझे दोनों ही राज्यों से भरपूर प्यार मिला है। 

यह भी पढ़ें:जामताड़ा: झारखंड कांग्रेस प्रसिडेंट राजेश ठाकुर के साथ धक्का-मुक्की, जिलाध्यक्ष और इरफान के गुट के बीच झड़प
ईशान किशन ने कहा कि मैं बिहार में पैदा हुआ। मेरी परवरिश वहीं हुई। मैंने झारखंड में काफी क्रिकेट खेला। प्रथम श्रेणी क्रिकेट झारखंड के लिए खेलता हूं। यहां मुझे ऐसे मौके मिले जिसकी बदौलत मैं टीम इंडिया तक का सफर तय कर सका। उन्होंने कहा कि मुझे पसंद करने वाले बिहार में भी है झारखंड में भी है। मुझे बिहार और झारखंड दोनों पसंद हैं। ईशान किशन ने कहा कि मेरा परिवार बिहार में रहता है। बिहार और झारखंड दोनों ही जगह मेरे दोस्त हैं। फैंस हैं।ऐसे में ये विवाद गैर जरूरी है कि मैं कहां का हूं।
ईशान किशन इन दिनों रांची में हैं और जेएससीए स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। बुधवार की शाम को एक निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे ईशान किशन ने मीडिया से बातचीत की। ईशान किशन ने यहां डबल सेंचुरी, क्रिकेट करियर, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में एक्स कैंप्टन विराट कोहली के साथ बेहतरीन पार्टनरशपी और उनके बिहारी या झारखंडी होनेके विवाद पर खुलकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने फैंस के साथ भी जमकर सेल्फी और फोट खिंचाई। ऑटोग्राफ भी दिए।
झारखंड के इमर्जिंग प्लेयर्स के बाबत पूछे गए सवाल पर ईशान किशन ने कहा कि हालिया दिनों में चाहे वो रणजी ट्रॉफी हो, विजय हजारे ट्रॉफी हो या सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट झारखंड की टीम नेअच्छा प्रदर्शन किया है। कई खिलाड़ी वैसे हैं जिनमें काफी क्षमता है। वेइस बार आईपीएल मेंभी आयेंगे और उम्मीद हैकि देश के लिए भी खेलेंगे। उन्होंने कहा कि यंग प्लेयर्स ऑन फील्ड जो भी करते हैं वो इस बार पर भी निर्भर करता है कि ऑफ द फील्ड उनकी लाइफ-स्टाइल कैसी है। वे कितनी मेहनत करते हैं। अपनी 210 रनों की ऐतिहासिक पारी के बारे में ईशान किशन ने कहा कि ये वर्षों की मेहनत का नतीजा है। उस दिन जब मैं बल्लेबाजी कर रहा था तो विकेट काफीअच्छी थी। मुझे लगा कि यहां बड़े हिट्स लगाये जा सकते हैं। बड़ी पारी खेली जा सकती है। मैंने वही किया। मुझे वैसे भी लंबे हिट्स लगाना काफी पसंद है। टीम की जरूरतों का भी ध्यान रखता हूं।
बांग्लादेश के खिलाफ थर्ड वन डे मैच में विराट कोहली के साथ पार्टनरशपी को लेकर ईशान किशन ने कहा कि मैंने उनसे कहा था कि वे मुझे सिंगल लेने के लिए कहते रहें खासतौर पर जब मैंनाइंटीज में खेल रहा था। चूंकि यंग ब्लड है। मुझे बड़ी हिट्स खेलना पसंद है। हम काफी बातचीत कर रहे थे कि पारी को कैसे और कब तेजी दी जा सकती है। किस बॉलर को टार्गेट करना है। मैच में हमारी ट्यूनिंग काफी अच्छी थी। ईशान किशन ने कहा कि मुझे विराट भाई के साथ बैटिंग करना पसंद है। उनसे काफी कुछ सीखनेको मिलता है।
बाहरी बातों की बजाय खेल पर ध्यान देते हैं खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड के एक्स कैंप्टन माइकल वॉन ने कहा था कि टीम इंडिया काफी पुराने तरीके का क्रिकेट खेल रही है। पावर प्ले में कम स्कोर पर भी सवाल उठे थे। इस सवाल के जवाब में ईशान किशन ने कहा कि सीनियर और पूर्व खिलाड़ी अपनी राय रखतेहैं। चूंकि हमारी टीम इतनी अच्छी है। बढ़िया खेलती हैतो लोगों को उम्मीदें भी होती है। ऐसे में कभी अच्छा प्रदर्शन नहीं होता तो लोग कहेंगे ही लेकिन खिलाड़ी उन बातों पर ज्यादा ध्यान देनेकी बजाय इस पर फोकस करते हैं कि आगामी सीरीज में कैसे खेलना है। अभी वर्ल्ड कप आनेवाला हैतो उसकी तैयारियों पर चर्चा करते हैं। उसकी तैयारी करते हैं। ईशान किशन ने कहा कि बल्ले से जवाब देना हमेशा अच्छा रहता है बजाय इसके कि आप कुछ कहें। उन्होंने कहा कि अगली बार जब इंग्लैंड के खिलाफ मैच होगा तो हमलोग पावर प्लेमेंविस्फोटक बल्लेबाजी करके जवाब देंगे।