IIT ISM के प्रोफेसर बीसी सरकार को मिला एक्सिलेंस अवार्ड
IIT ISM धनबाद के प्रोफेसर बीसी सरकार देश में माइनिंग एरिया में उल्लेखनी योगदान के लिए एक्सिलेंस अवार्ड दिया गया है। प्रोफेसर सरकार IIT ISM में अप्लाइड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में हैं।
धनबाद। IIT ISM धनबाद के प्रोफेसर बीसी सरकार देश में माइनिंग एरिया में उल्लेखनीय योगदान के लिए एक्सिलेंस अवार्ड दिया गया है। प्रोफेसर सरकार IIT ISM में अप्लाइड जियोलॉजी डिपार्टमेंट में हैं।
यह भी पढ़ें:Dhanbad Judge Murder Case: आरोपी लखन वर्मा व राहुल वर्मा का सफाई बयान कोर्ट में दर्ज
उन्होंने बताया कि 25 जून को बेंगलुरु में आयोजित माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की 49वीं वार्षि क आमसभा में उन्हें यह सम्मान दिया गया। एमईएआई सर्विस एक्सिलेंस अवार्ड प्राप्त करनेवाले आइएसएम धनबाद के प्रोफेसर भाबेश सी सरकार माइनिंग इंजीनिर्स के इस संगठन के धनबाद चैप्टर के प्रसिडेंट भी हैं। संगठन के नेशनल प्रसिडेट के. मधुसूदन ने सरकार को यह अवार्ड दिया। मौके पर संगठन के पूर्व चेयरमैन संजय पटनायक भी मौजूद रहे।
40 साल से अधिक समय से माइनिंग एरिया में हैं कार्यरत
आइएसएम के प्रोफेसर बीसी सरकार 40 साल से अधिक समय से माइनिंग के एरिया में कार्यरत हैं। इस दौरान उन्होंने खनिज अन्वेषण योजना,खनिज संसाधन-भंडार रिपोर्टिंग, खनिज सूची का विकास, खान योजना और डिजाइन, भू-सांख्यिकी के उपयोग से खान ग्रेड नियंत्रण, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत मशीन लर्निंग आदि अलग-अलग विषयों पर काम किया। उनके इसी योगदान को देखते हुए संस्था ने उन्हें एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया। प्रोफेसर सरकार की उपलब्धि पर आइआइटी आइएसएम मैनेजमेंट ने भी हर्ष जताया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एमईएआइ धनबाद चैप्टर के पूर्व चेयरमैन सिंफर के सीनीयर साइंटिस्ट डॉक्टर पी के सिंह के उत्तराधिकारी के रूप में प्रोफेसर बी सी सरकार का चयन किया गया था। लंदन से पीएचडी और डीआइसी की डिग्री हासिल करने वाले प्रोफेसर सरकार ने तकनीकी शिक्षा, उद्योग और शैक्षणिक विषयों परकई किताबें और गुणवत्तापरक शोधपत्र भी लिखे हैं। कई अन्य क्षेत्रों में सेवा देने के बाद वह वर्ष 1989 में आइएसएम धनबाद से जुड़े।
अन्य लोग भी सम्मानित
समारोह में प्रोफेसर बीसी सरकार के अलावा और भी कई लोगों को सम्मानित किया गया। माइनिंग के अलग अलग एरिया में कार्यरत माइनिंग इंजीनियर्स को एमईएआइ एनएमडीसी अवार्ड, एमईएआइ अभेराज बलदोता मेमोरियल गोल्ड मेडल अवार्ड, एमईएआइ-एसआरजी-इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी अवार्ड, श्रीमती गुल्लापल्ली सरला देवी मेमोरियल अवार्ड समेत अन्य पुरस्कारों से नवाजा गया।