IIT ISM के एक्स स्टूडेंट निखिल चतुर्वेदी देश के टाप-10 मुख्य डिजिटल ऑफिसर्स में शामिल
IIT ISM पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 1993 बैच के निखिल चतुर्वेदी को लिंक्डइन पर इंडिया में टॉप 10 सबसे अधिक फालो किए जाने वाले चीफ डिजिटल ऑफिसर्स (सीडीओ) में सूचीबद्ध किया गया है। निखिल चतुर्वेदी जेएसडब्यू ग्रुप में ग्लोबल चीफ डिजिटल आफिसर के तौर पर जुड़े हुए हैं।
- IT की वर्ल्ड में बनाई खास पहचान
बाएं तरफ निखिल चतुर्वेदी और दाहिने ओर प्रोफेसर एजाज
धनबाद। IIT ISM पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 1993 बैच के निखिल चतुर्वेदी को लिंक्डइन पर इंडिया में टॉप 10 सबसे अधिक फालो किए जाने वाले चीफ डिजिटल ऑफिसर्स (सीडीओ) में सूचीबद्ध किया गया है। निखिल चतुर्वेदी जेएसडब्यू ग्रुप में ग्लोबल चीफ डिजिटल आफिसर के तौर पर जुड़े हुए हैं।
यह भी पढ़े:JAC Exam Date Sheet : झारखंड एकेडमिक काउंसिल की एग्जाम का प्रोग्राम जारी
LinkedIn में निखिल के 16 हजार से अधिक फॉलोअर्स
पहले नंबर पर काबिज नितिन सेठी के 41 हजार 352 फालोअर्स हैं। निखिल के 16 हजार 372 फालोअर्स हैं। निखिल चतुर्वेदी जेएसडब्ल्यू में ग्लोबल चीफ डिजिटल आफिसर (सीडीओ) के रूप में कार्यरत हैं। एशिया-पैसिफिक लीडर फार इंडस्ट्रीज एंड बिजनेस एडवाइजर्स (आइबीए) हब फार लर्निंग एंड डेवलपमेंट इनिशिएटिव्स कंपनी के लीडर भी हैं।यह ऊर्जा और प्राकृतिक संसाधन उद्योगों के लिए काम करती है। आसान शब्दों में निखिल लीडर फार एशिया पैसिफिक इंडस्ट्री इनोवेशन टीम लीडर हैं। इनकी प्रमुख भूमिका लोगों और संपत्तियों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुरक्षित, मजबूत और उपयोगकर्ता के लिए अनुकूल सूचना प्रणाली सुनिश्चित करना है।
आइटी की वर्ल्ड के जाने-माने नाम हैं निखिल
माइनिंग, धातु, बिजली उत्पादन, सीमेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर और बंदरगाहों के क्षेत्र में काम करने वाले ग्रुप के लिए आइटी और ओटी रणनीति का मैनेजमेंट भी करना है। निखिल बिजनस से जुड़ी आइटी कंपनियों के लिए अनुकूल रणनीति तैयार करते हैं।
प्रोफेसर एजाज अहमद आइएनवाईएएस मेंबर चुने गये
आइआइटी आइएसएम के प्रो एजाज अहमद को भारतीय युवा विज्ञान अकादमी (आइएनवाईएएस) के सदस्य के रूप में चुना गया है। इंडियन नेशनल यंग एकेडमी आफ साइंसेज भारत की पहली और एकमात्र मान्यता प्राप्त युवा वैज्ञानिक अकादमी है।