IIT ISM में 2023 बैच के स्टूडेंट्स के फस्ट फेज का कैंपस प्लेसमेंट संपन्न, 842 स्टूडेंट्स को मिला जॉब ऑफर
IIT ISM में सेशन 2023 बैच के स्टूडेंट्स के फस्ट फेज का कैंपस प्लेसमेंट संपन्न हो गया है। कैंपस प्लेसमेंट सेंटर के अनुसार एक दिसंबर से शुरू हुए फस्ट फेज में कुल 809 स्टूडेंट्स को जॉब मिला। कुल 842 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिला था।
धनबाद। IIT ISM में सेशन 2023 बैच के स्टूडेंट्स के फस्ट फेज का कैंपस प्लेसमेंट संपन्न हो गया है। कैंपस प्लेसमेंट सेंटर के अनुसार एक दिसंबर से शुरू हुए फस्ट फेज में कुल 809 स्टूडेंट्स को जॉब मिला। कुल 842 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर मिला था।
यह भी पढ़ें:IIT ISM के एक्स स्टूडेंट निखिल चतुर्वेदी देश के टाप-10 मुख्य डिजिटल ऑफिसर्स में शामिल
809 में से मात्र तीन स्टूडेंट्स को नौकरी मिली
इसमें प्री प्लेसमेंट ऑफर यानी पीपीओ, भारत सरकार, पीएसयू सेक्टर की ओर से दिया गया ऑफर भी शामिल है। इन तीनों को छोड़ दें तो अकेले ऑनलाइन और ऑफलाइन कैंपस में 540 स्टूडेंट्स को विभिन्न कंपनियों ने नौकरी दी। कैंपस में सलेक्ट होने वाले 809 स्टूडेंट में से इंडिया गवर्नमेंट ने मात्र तीन स्टूडेंट का ही चयन किया। पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) ने भी मात्र 29 स्टूडेंट्स को नौकरी का ऑफर दिया।
कैंपस प्लेस्मेंट में 82 कंपनियां शामिल
दिसंबर के फस्ट फेज के कैंपस प्लेसमेंट में देश-विदेश की 82 कंपनियां शामिल हुईं। प्री प्लेसमेंट ऑफर में अभी तक कुल प्लेसमेंट की बात करें तो 234 ऑफर में से 199 ने जॉब को स्वीकार किया। इसी तरह इंडिया गवर्नमेंट ने तीन, पीएसयू सेक्टर में 29 और प्राइवेट सेक्टर में 578 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। अभी तक सबसे अधिक एनुअल पैकेज जापान की कंपनी एक्सेंचर ने 56 लाख का एनुअल पैकेज दिया।ह घरेलू कंपनी की न्यूजरा टेकलैब ने सबसे अधिक 43 लाख का वार्षिक पैकेज दिया। औसत वार्षिक पैकेज 19.62 लाख वार्षिक पैकेज रहा। कंपनियों की पहली पसंद कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट रहे। कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 66 स्टूडेंट्स का सलेक्शन हुआ। 385 स्टूडेंट्स को 15 हजार से दो लाख रुपये के मासिक पैकेज पर इंटर्नशिप के लिए चुना गया है।
किस ब्रांच में कितने स्टूडेंट्स को जाब ऑफर
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग 66 स्टूडेंटत्र, ईसीई 58, ईई 53, मैकेनिकल 48, पेट्रोलियम 51, माइनिंग 39, केमिकल 17, सिविल 15, इंवायरमेंट 13, माइनिंग मशीनरी 13, ईपी आठ, मिनरल 11, ड्यूल डिग्री सीएसई नौ, एमटेक सीएसई 13, एमकेट मैकेनिकल 18, एमटेक ईसीई सात, एमटेक ईई सात, एमबीए 13, एमएससी टेक एप्लाइड जियोलाजी 14, इंटीग्रेटेड एमटेक मैथ एंड कंप्यूटिंग 13 स्टूडेंट्स को ऑफर दिया।