IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

इंडियन टीम ने शनिवार को रायपुर में खेले गये दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी (3 विकेट) और रोहित शर्मा (51) के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को 179 बॉल शेष रहते हरा दिया। इसके साथ ही रोहित शर्मा के कैप्टनशीप वाली इंडियन टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

IND vs NZ 2nd ODI: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से रौंदा, सीरीज पर किया कब्जा

रायपुर। इंडियन टीम ने शनिवार को रायपुर में खेले गये दूसरे वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हरा दिया है। प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी (3 विकेट) और रोहित शर्मा (51) के उम्दा प्रदर्शन की बदौलत इंडियन टीम ने न्यूजीलैंड को 179 बॉल शेष रहते हरा दिया। इसके साथ ही रोहित शर्मा के कैप्टनशीप वाली इंडियन टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

यह भी पढ़ें:बिहार: RJD MLC सुनील सिंह के बेटे की शादी में CM नीतिश समेत दिग्गजों का जमावड़ा, तेजस्वी-तेजप्रताप ने किया डांस

न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग की और पूरी टीम 34.3 ओवर में 108 रन पर ऑलआउट हुई। जवाब में इंडियन टीम ने 20.1 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट हासिल किया। शुभमन गिल (40*) और ईशान किशन (8*) नाबाद लौटे। सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे मैच मंगलवार को इंदौर में खेला जायेगा।

टीम इंडिया की पारी 
109 रन की टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया को कैप्टन रोहित शर्मा (51) और शुभमन गिल (40*) ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 72 रन की पार्टनरशीप की। शिपले ने LBW आउट करके इस पार्टनरशीप को तोड़ा। रोहित शर्मा ने 50 बॉल में सात चौके और दो छक्के की मदद से 51 रन बनाये। विराट कोहली (11) सैंटनर की बॉल पर स्टंपिंग होकर पवेलियन लौट गए। ईशान किशन ने चौका लगाकर इंडिया की जीत पर मुहर लगाई। शुभमन गिल 53 बॉल में छह चौके की मदद से 40 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं किशन ने नौ बॉल में दो चौके की मदद से नाबाद 8 रन बनाये। न्यूजीलैंड की ओर से हेनरी शिपले और मिचेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला।
न्यूजीलैंड की पारी 
इससे पहले रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बैौटिंग के लिए आमंत्रित किया। इंडिया का फास्ट बॉलर ने 15 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड के पांच विकेट गिरा दिये। शमी ने फिन एलेन को बोल्ड कर इंडिया को पहली सफलता दिलाई। ऐलन अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद हार्दिक ने कॉनवे को सात रन के निजी स्कोर पर कॉट एंड बोल्ड कर दूसरा झटका दिया। सिराज ने निकल्स को अपना शिकार बनाया। मिचेल और कैप्टन लेथम 1-1 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ग्लेन फिलिप्स और माइकल ब्रेसवेल ने संघर्ष किया और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया। अभी टीम संभल ही रही थी कि 56 के स्कोर न्यूजीलैंड को छठवां झटका लगा। वह 22 रन बनाकर आउट हुए। न्यूजीलैंड की तरफ से फिलिप्स सबसे ज्यादा 36 रन बनाये। इसके बाद सैंटनर ने 27 रन का योगदान दिया। इंडिया की तरफ से शमी को तीन विकेट मिला। वहीं, हार्दिक और वॉशिंगटन सुंदर को दो-दो विकेट मिले। सिराज, कुलदीप और शार्दुल ठाकुर के नाम एक-एक  विकेट रहा।