IPL 2020 MI vs RCB: मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हराया

आईपीएल 2020 के 13वें सीजन के 48वां मैच बुधवार को अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया। मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान फिक्स कर लिया। 

IPL 2020 MI vs RCB:  मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हराया
  • प्लेऑफ में पहुंचा इंडियंस

नई दिल्ली।आईपीएल 2020 के 13वें सीजन के 48वां मैच बुधवार को अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेला गया। मैच में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपना स्थान फिक्स कर लिया। 

मुंबई के कैप्टन कीरोन पोलार्ड ने रॉयल टॉस जीकर बॉलिंग करने का फैसला किया। बैंगलोर ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 164 रन बनाये। बैंगलोर ने मुंबई को जीत के लिए 165 रनों का टारगेट रखा था। मुंबई ने 19.1 ओवर में जीत का टारगेट हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 43 बॉल में नॉटआउट 79 रनों का योगदान दिया। ईशान किशन ने भी 25, क्विंटन डिकॉक ने 18 और हार्दिक पांड्या ने 17 रनों की पारी खेली। बैंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल ने दो-दो, जबकि क्रिस मौरिस ने एक विकेट लिये।

रॉयल चैलेंजर्स की ओर से देवदत्त पडीक्कल ने सबसे अधिक 45 बॉल में 74 रनों की पारी खेली। जोश फिलिप ने भी 24 बॉल में 33 रनों का योगदान दिया। कोहली ने नौ, डिविलियर्स ने 15 और गुरकीरत सिंह ने 14 रन बनाये। मुंबई के लिए जसप्रीत बुमराह ने अपने चार ओवर में एक मेडन सहित 14 रन देकर तीन विकेट लिये।  ट्रेंट बोल्ट, राहुल चाहर और कीरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट हासिल किये। 

मुंबई की टीम 12 मैचों में से आठ में जीत दर्ज की है। चार मुकाबलों में उसे हार का मुंह देखना पड़ा है। बैंगलोर को अपने 12 मैचों में से सात में जीत और पांच में हार मिली है। इस तरह से मुंबई 16 अंकों के साथ प्वॉइंट टेबल में पहले नंबर पर है। बैंगलोर 14 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है।