IPL 2020 RCB vs CSK: चेन्नई ने बैंगलोर को आठ विकेट से हराया

आईपीएल 2020 के 13वें सत्र का 44 वां मुकाबला रविवार को दुबई में खेला गया। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया

IPL 2020 RCB vs CSK: चेन्नई ने बैंगलोर को आठ विकेट से हराया

दुबई। आईपीएल 2020 के 13वें सत्र का 44 वां मुकाबला रविवार को दुबई में खेला गया। मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आठ विकेट से हरा दिया। 

आरसीबी ने टॉस डीतक पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम ने विराट कोहली की हाफ सेंचुरी की बदौलत बैंगलोर ने 6 विकेट पर 145 रन बनाये थे। जवाब में चेन्नै ने 18.4 ओवरों में दो विकेट पर 150 रन बनाकर जीत दर्ज की। चेन्नई के लिए युवा बैट्समन रितुराज गायकवाड़ ने विजयी सिक्स लगाया। रितुराज ने 51 बॉल में चार चौके और तीन छक्के की मदद से 65 रन बनाकर नॉट आउट रहे। कैप्टनन महेंद्र सिंह धोनी ने 21 बॉल में तीन चौके की मदद से नाबाद 19 रन की पारी खेली।

आरसीबी की पारी,विराट की फिफ्टी
आरोन फिंच 11 बॉल पर  15 और देवदत्त पडिक्कल 21 बॉल पर 22 बनाये। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 रन ही जोड़े।विराट कोहली ने हाफ सेंचुरी बनायी और एबी डिबिलियर्स के साथ बेहतरीन पार्टनरशीप खेली। बावजूद टीम छह विकेट पर 145 रन ही बना पायी। कोहली ने 43 बॉल में 50 रन बनाये। इसमें केवल एक चौका और एक छक्का शामिल है। डिविलियर्स 36 बॉल पर चार चौकों की मदद से 39 रन बनाये।इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनशीप की। आरसीबी ने लास्टन ओवरों में केवल 20 रन ही बनाये। इस बीच चार विकेट खोये। चेन्नई की ओर से सैम कुरेन ने तीन ओवर में 19 रन देकर तीन,कि दीपक चाहर ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट लिए। सीएसके की पारी, रितुराज रितुराज और डु प्लेसिस की बेहतरीन शुरुआत
146 रनों के टारगेटका पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने जोरदार शुरुआत की। रितुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस ओपनिंग करने उतरे थे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 5.1 ओवरों में 46 रन बनाये। फाफ डु प्लेसिस को क्रिस मॉरिस ने मोहम्मद सिराज के हाथों कैच आउट कराया। गायकवाड़ और अंबाती रायुडू ने आक्रामक बैटिंग करते हुए टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। हालांकि 113 रनों के टीम स्कोर पर युवजेंद्र चहल ने अंबाती रायुडू को बोल्ड कर दिया। रायुडू ने 27 बॉल में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 39 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 67 रनों की पार्टनरशिप हुई।रितुराज ने स्पिनरों का सहजता से खेलकर वॉशिंगटन सुंदर और मोइन अली दोनों पर उन्होंने बड़े शॉट लगाये। उन्होंने 42 बॉल पर आईपीएल का अपना पहला हाफ सेंचुरी पूरा किया। गायकवाड़ ने धोनी के साथ मिलकर टीम को सहजता से टारगेट तक पहुंचाया।
जीत से सीएसके को मिली संजीवनी
चेन्नै सुपर किंग्स के लिए यह जीत जरूरी थी। इस जीत के साथ ही चेन्नई के 12 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक हो गये हैं। टीम सातवें नंबर पर पहुंच गई है। हैदराबाद और राजस्थान के भी आठ-आठ अंक हैं। धोनी की टीम को अभी दो मैच खेलने हैं और वह 12 अंकों तक पहुंच सकती है। हालांकि, इसके बावजूद उसके प्लेऑफ की उम्मीदें काफी कम हैं। दूसरी ओर, बैंगलोर के हार के बाद भी 14 अंक हैं। वह पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।