IPL 2020 MI vs KXIP 'डबल सुपर ओवर' में पंजाब ने मुंबई को हराया

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 36वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले। पंजाब ने मुंबई को हरा दिया। 

IPL 2020 MI vs KXIP 'डबल सुपर ओवर' में पंजाब ने मुंबई को हराया

दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का 36वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया। इस मैच में दो सुपर ओवर देखने को मिले। पंजाब ने मुंबई को हरा दिया। 

मुंबई के कैप्टन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। डिकॉक की फिफ्टी  के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाये। पंजाब के सामने जीत के लिए 177 रन का टारगेट था। पंजाब ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन बनाये।  मैच टाई हो गया। स्कोर बराबर होने के बाद दोनों टीमों के बीच सुपर ओवर खेला गया। लेकिन दोनों टीमें सुपर ओवर में पांच-पांच रन बना सकीं। सुपर ओवर मैच भी टाई हो गया। रिजल्ट के लिए फिर से सुपर ओवर हुआ।  मुंबई ने 11 रन बनाये।, पंजाब की टीम ने दूसरे ओवर में 15 रन बनाकर मैच जीत लिया।   

पंजाब की पारी, केएल राहुल की फिफ्टी

पंजाब को मयंक अग्रवाल के रुप में पहला झटका लगा। मयंक को जसप्रीत बुमराह ने 11 रन से निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। क्रिस गेल को राहुल चाहर ने 24 रन पर ट्रेंट बोल्ट के हाथों कैच आउट करवा दिया। निकोलस पूरन ने 12 बॉल पर तेज 24 रन की पारी खेली। बुमराह ने उन्हें कैच आउट करवा दिया। मैक्सवेल को जीरो रन पर राहुल चाहर ने रोहित शर्मा के हाथों कैच करवा दिया। कैप्टन केएल राहुल ने 51 बॉल पर शानदार 77 रन की पारी खेली। बुमराह की बॉल पर राहुल क्लीन बोल्ड हो गये। क्रिस जोर्डन पारी की लास्ट बॉल पर रन आउट हो गये।  मैच टाई हो गया। 

मुंबई की पारी, डिकॉक की हाफ सेंचुरी


कैप्टन रोहित शर्मा आठ बॉल में नौ रन बनाकर अर्शदीप के शिकार बने। सूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले मोहम्मद शमी का शिकार बने। अर्शदीप ने इशान किशन को सात रन के निजी स्कोर पर मुरुगन अश्विन के हाथों कैच आउट कराया। रवि बिश्नोई ने ने क्रुणाल पांड्या को आउट किया। क्रुणाल 34 रन पर दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट हुए। हार्दिक पांड्या आठ रन बनाकर मोहम्मद शमी की बॉल पर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट हुए। डिकॉक को शमी ने 53 रन पर आउट किया। 

मुंबई की ओर से किरोन पोलार्ड 34 रन और नैथन कुल्टर नाइल 24 रन बनाकर नॉट आउट रहे। नाबाद पंजाब की ओर से मोहम्मद शमी और अर्शदीप को दो-दो विकेट मिले। क्रिस जॉर्डन और रवि बिश्नोई को एक-एक विकेट मिला।