IPL 2021 RR VS KKR: राजस्थान ने कोलकाता को छह विकेट से हराया, केकेआर को मिली लगातार चौथी हार
आइपीएल 14वें सीजन के 18वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया है। कोलकाता की टीम का टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है।
नई दिल्ली। आइपीएल 14वें सीजन के 18वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने राजस्थान रॉयल्स को छह विकेट से हरा दिया है। कोलकाता की टीम का टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गये गये मैच में राजस्थान के कैप्टन संजू सैमसन ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। क्रिस मौरिस की शानदार बॉलिंग के सामने कोलकाता की टीम नौ विकेट पर 133 रन ही बना पाई। राजस्थान ने 18.5 ओवर में चार विकेट खोकर जीत का टारगेट हासिल किया।
राजस्थान की पारी
कोलकाता से मिले 134 रन के टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान की टीम को तीसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। ओपनर जोस बटलर पांच रन बनाकर वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर lbw आउट हुए। 22 रन पर बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल सब्सीट्यूट कमलेश नागरकोटी को शिवम मावी की बॉल पर कैच दे बैठे। शिवम दुबे को वरुण चक्रवर्ती की बॉल पर प्रसिद्ध कृष्णा ने कैच किया।प्रसिद्ध कृष्णा की बॉल पर राहुल तेवतिया बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में बाउंड्री पर नागरकोटी को कैच दे बैठे। 41 बॉल पर 42 रन की नॉट आउट पारी खेलते हुए कैप्टन सैमसन ने टीम को जीत तक पहुंचाया। डेविड मिलर ने 23 गेंद बॉल 24 रन की पारी खेली।
कोलकाता की पारी
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करने उतरी कोलकाता के लिए रेगुलर जोड़ी नीतिश राणा और शुभमन गिल मैदान पर उतरे। शुभमन 11 रन पर जोस बटलर की थ्रो पर आउट पर रन आउट से पैविलियन वापस लौटे। पावरप्ले में टीम ने 25 रन बनाये थे। चेतन साकरिया ने नितीश राणा को 22 रन के स्कोर पर विकेट के पीछे संजू सैमसन के हाथों कैच करवाया। सुनील नरेन को जयदेव उनादकट ने यशस्वी जायसवाल के हाथों कैच करवाया। कैप्टन इयोन मोर्गन रन आउट होकर वापस लौट गये। राहुल त्रिपाठी 36 रन बनाने के बाद मुस्तफिजुर रहमान की बॉल पर रियान पराग को कैच दे बैठे। आंद्रे रसेल को क्रिस मौरिस ने नौ रन पर डेविड मिलर के हाथों कैच करवाया। इसके बाद दिनेश कार्तिक भी अपना विकेट गंवा बैठे।