बांका में बालू तस्करों ने एसडीपीओ का सिर फोड़ा, रेड करने गई थी पुलिस टीम, पांच बदमाश अरेस्ट
बिहार के बांका जिले के रजौन और बाराहाट पुलिस स्टेशन एरिया के मिर्जापुर के पास इलिगल रुप से बालू ले जाने की सूचना पर रेड करने पहुंची पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। इस हमले में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव को सिर में चोट लगी है। पुलिस मौके से मिर्जापुर निवासी प्रीतम यादव सहित पांच बदमाश अरेस्ट किया है।
पटना। बिहार के बांका जिले के रजौन और बाराहाट पुलिस स्टेशन एरिया के मिर्जापुर के पास इलिगल रुप से बालू ले जाने की सूचना पर रेड करने पहुंची पुलिस टीम पर तस्करों ने हमला कर दिया। इस हमले में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव को सिर में चोट लगी है। पुलिस मौके से मिर्जापुर निवासी प्रीतम यादव सहित पांच बदमाश अरेस्ट किया है।
लखसीराय: बालू बिजनसैन के घर पहुंचे नकली IT ऑफिसर्स, 25 लाख रुपये कैश और 10 लाख रुपये के ज्वेलरी उड़ाये
पुलिस गिरफ्त में आये प्रीतम पर माइनिंग इंस्पेक्टर के साथ मारपीट ,मर्डर समेत पांच मामले दर्ज हैं। घटना के बाद बाराहाट, रजौन और नवादा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम की रेड से नाराज बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद लोकल लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगे इसी क्रम में डीएसपी को चोट लगी है। उल्लेखनीय कि इसके पूर्व भी इसी मोड़ पर माइनिंग इंस्पेक्टर अवधेश प्रसाद सिंह के साथ बालू तस्करों ने मारपीट की थी। वे बुरी तरह से जख्मी हुए थे।
बालू तस्करों ने युवक को गोली मारी
अमरपुर पुलिस स्टेशन एरिया में भदरिया गांव में रविवार को देर रात क्रिमिनलों ने गोली मारकर नीतू मंडल नामक एक युवक को जख्मी कर दिया। जख्मी नीतू मंडल का रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है। जख्मी ने बताया कि गांव का ही सिकवा मंडल एवं अवधेश ने गोली मारकर जख्मी किया है। बतातें चलें कि नीतू मंडल का पिता सुनील मंडल आर्म्स एक्ट में जेल में हैं।
बताया जाता है कि भदरिया कुशवाहा टोला के समीप चांदन नदी से इलिगल माइनिंग में वर्चस्व को लेकर काफी दिनों से नीतू बालू तस्कर के लिए बाधक बना हुआ था। चर्चा है कि सिकवा मंडल को पुलिस ने पिस्तौल और जिंदा कारतूस के साथ अरेस्ट किया था। सिकवा मंडल को शंका था कि नीतू के मुखबिरी के कारण ही उसे पुलिस ने अरेस्ट किया था।