धनबाद में 25 अप्रैल को रिकार्ड 326 कोरोना संक्रमित मिले,142 स्वस्थ हुए, चार की मौत

धनबाद जिले में रविवार 25 अप्रैल को रिकार्ड 326 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। 142 कोरोना पेसेंट स्वस्थ हुए भी हुए हैं।  चार पेसेंट की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। 

धनबाद में 25 अप्रैल को रिकार्ड 326 कोरोना संक्रमित मिले,142 स्वस्थ हुए, चार की मौत
  • होम आइसोलेशन में 24 घंटे के अंदर पेसेंट के घर पहुंचाई जा रही है हेल्थ किट
    हेल्थ किट में है ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क सहित अन्य आवश्यक सामग्री
  • 15 अतिरिक्त डॉक्टर्स देंगे कोविड वॉर रूम में योगदान
  • दो ऑक्सीजन प्लांट को 550 सिलेंडर की सप्लाई एवं री-फिलिंग का निर्देश
  • दो ऑक्सीजन प्लांट को 550 सिलेंडर की सप्लाई एवं री-फिलिंग का निर्देश

धनबाद। धनबाद जिले में रविवार 25 अप्रैल को रिकार्ड 326 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं। 142 कोरोना पेसेंट स्वस्थ हुए भी हुए हैं।  चार पेसेंट की इलाज के दौरान मौत हो गयी है। 

जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 11,00,09 पहुंच गयी है। इनमें से 9,121 ठीक हो चुके हैं। अब कर जिले में कोरोना से 186 लोगों की मौत हुई है। जिले में अभी कोरोना के 1702 एक्टिव केस हैं। 
1056 रेल पैसेंजर्स की जांच में 30 मिले पॉजिटिव,67 बस यात्रियों की जांच में शून्य पॉजिटिव
वैश्विक माहमारी की दूसरी लहर के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह के निर्देश पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर व धनबाद बस स्टैंड में ट्रू-नाट व आरटी पीसीआर से कोरोना जांच शुरू की गई है। इस क्रम में आज विभिन्न ट्रेनों से धनबाद आने वाले 1056 यात्रियों की जांच के क्रम में 30 यात्री पॉजिटिव मिले।बस स्टैंड पर 67 यात्रियों की जांच की गई। बस स्टैंड में सभी यात्री नेगटिव मिले।
कोरोना को हराकर 142 हुए डिस्चार्ज

आज कोरोनावायरस को हराकर 142 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती 142 व्यक्तियों ने कोरोनावायरस को हराया है और सभी पुरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। डीसी ने बताया सभी को हेल्थ किट प्रदान कर सम्मान के साथ अस्पताल से डिस्चार्ज कर 14 दिनों के होम कोरेंटिन में उनके घर भेज दिया गया है। साथ ही होम कोरेंटिन की अवधि में कोविड 19 गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने, समय पर दवाइयां लेने, पौष्टिक आहार लेने की सलाह दी गई है।
होम आइसोलेशन में 24 घंटे के अंदर पेसेंट के घर पहुंचाई जा रही है हेल्थ किट
हेल्थ किट में है ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क सहित अन्य आवश्यक सामग्री

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में संक्रमित होने वाले 45 वर्ष से कम उम्र के एसिंप्टोमेटिक एवं हल्के लक्षण वाले मरीजों को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। होम आइसोलेशन में रहने वाले पेसेंट के लिए अलग हवादार कमरा, अटैच बाथरूम, एक केयरटेकर, मोबाइल फोन पर हिम्मत एप डाउनलोड करना तथा होम आइसोलेशन की शर्तों का पालन करना अनिवार्य है। इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि होम आइसोलेशन की स्वीकृति प्रदान करने के 24 घंटे के अंदर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा पेसेंट को हेल्थ किट पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया हेल्थ किट में एक ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, मास्क, आवश्यक दवाइयां इत्यादि उपलब्ध है। जिला प्रशासन द्वारा सभी मरीजों के घर जाकर उनके परिजनों को यह कीट सुपुर्द किया जा रहा है। साथ में यह हिदायत भी दी जा रही है कि पेसेंट हर तीन घंटे के अंतराल पर हिम्मत एप के माध्यम से अपने वाइटल की विवरणी दर्ज करेंगे। वहीं, दूसरी ओर टेलीमेडिसिन स्टूडियो से स्पेशलिस्ट डॉक्टर निरंतर होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों के स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। मानसिक परामर्श नियमित के साथ नियमित रूप से दवाइयों का सेवन करना, पौष्टिक आहार लेना सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश देते हैं।
कोविड रिस्पांस फैसिलिटी को और सुदृढ़ बनाने के लिए, डीसी ने की विभिन्न संस्थाओं से एकजुट होकर सहयोग प्रदान करने की अपील
वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए तथा जिले की कोविड रिस्पांस फैसिलिटी को और सुदृढ़ बनाने के लिए डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने रविवार को सर्किट हाउस में स्थापित वॉर रूम से विभिन्न संस्थाओं के साथ ऑनलाइन बैठक कर सहयोग प्रदान करने की अपील की। बैठक के दौरान डीसी ने आरएटी किट, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, हॉस्पिटल बेड, एंबुलेंस, ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए सभी से एकजुटता का परिचय देते हुए कदम बढ़ाकर खुले दिल से सहयोग प्रदान करने की अपील की।

बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में वायरस 2 दिनों के अंदर मरीजों के फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है। इस कारण गंभीर लक्षण वाले मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट की आवश्यकता, अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस, जांच के लिए किट, अस्पताल में बेड, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर तथा निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करना अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने कहा इसको लेकर आज बीसीसीएल सीएमडी, टाटा स्टील, जीएआईएल गैस लिमिटेड, सेल, ईसीएल, डीवीसी, हर्ल, एमपीएल, डीआईसी के महाप्रबंधक, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष, बिल्डर एसोसिएशन, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन, केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, अग्रणी जिला प्रबंधक धनबाद सहित अन्य संस्थाओं के साथ ऑनलाइन बैठक कर उनसे आवश्यक सहयोग प्रदान करने की अपील की है। बैठक के बाद सभी ने सकारात्मक सोच का परिचय देते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद को अपने स्तर से हर संभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया है।ऑनलाइन बैठक के दौरान वॉर रूम में डीएमएफटी की आशा रोजलिन कुजूर भी उपस्थित थीं।
15 अतिरिक्त डॉक्टर्स देंगे कोविड वॉर रूम में योगदान

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर के फैलाव, रोकथाम, लोगों के बचाव व उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह के निर्देश पर सर्किट हाउस में स्थापित कोविड वॉर रूम में सोमवार, 26 अप्रैल से 15 अतिरिक्त चिकित्सक योगदान देंगे। इस संबंध में डीसी ने कहा कि कोरोना महामारी के उचित स्वास्थ्य प्रबंधन के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा डेडिकेटिड कोविड हॉस्पिटल के माध्यम से गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। संक्रमण की रफ्तार में बढ़ोतरी को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा उपलब्ध संसाधनों का व्यवहारिक दृष्टिकोण से उपयोग किया जाता है। इसलिए सोमवार, 26 अप्रैल 2021, से 15 अतिरिक्त चिकित्सकों को योगदान देने का निर्देश दिया है।
डॉक्टर्स जो देंगे योगदान
डॉ संदीप कुमार केडिया, डॉ प्राची सिंह, डॉ मुस्तफा अब्दुल रहीम नून, डॉ सपन कुमार रजक, डॉ सुनीत, डॉ मनीष कुमार, डॉ करण, डॉ रूद्रेश, डॉ धीरज कुमार, डॉ आर एन ठाकुर, डॉ शांति भूषण, डॉ विभास सहाय, डॉ वीपी सोरेन, डॉ आमिर परवेज़, डॉ देवराज चक्रवर्ती।
ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिएऑक्सीजन प्लांट में 24 घंटे तैनात रहेंगे मजिस्ट्रेट

दो ऑक्सीजन प्लांट को 550 सिलेंडर की सप्लाई एवं री-फिलिंग का निर्देश

वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में मरीजों के लिए प्राणवायु के समान ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए व ऑक्सिजन सिलेंडरों की समय पर रीफिलिंग के उद्देश्य से डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने तीन ऑक्सीजन प्लांट में तीन शिफ्ट चौबीसों घंटे दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है।इसकी जानकारी देते हुए डीसी ने कहा कि वैश्विक महामारी की दूसरी लहर में गंभीर मरीजों के लिए ऑक्सीजन की निर्बाध और सुचारू आपूर्ति के लिए एशियाटिक गैसेस गोविंदपुर, ईस्टर्न ऑक्सीजन एंड एसिटीलीन प्राइवेट लिमिटेड बोकारो तथा बोकारो गैसेस कॉरपोरेशन में चार-चार दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें एक-एक मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है। साथ ही प्रशासनिक नोडल अफसरों की प्रतिनियुक्ति की गई है।उन्होंने बताया एशियाटिक गैसेस गोविंदपुर के लिए गोविंदपुर बीडीओ संतोष कुमार, ईस्टर्न ऑक्सीजन के लिए सीओ बाघमारा कमल किशोर सिंह तथा बोकारो गैसेस के लिए बीडीओ बाघमारा सुनील कुमार प्रजापति प्रशासनिक नोडल पदाधिकारी रहेंगे।

दो ऑक्सीजन प्लांट को 550 सिलेंडर की सप्लाई एवं री-फिलिंग का निर्देश

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने गोविंदपुर के जंगलपुर स्थित एशियाटिक गैसेस को 250 तथा बोकारो स्थित इस्टर्न ऑक्सीजन एंड एसिटिलीन प्राइवेट लिमिटेड को 300 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई एवं समय समय पर उसकी री-फीलिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।