India Squad for Austrialia Series:  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडियन टीम का एलान

वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। 22 सितंबर शुरु हो रहे वनडे सीरीज के लिए इंडियन टीम का एलान कर दिया गया है।

India Squad for Austrialia Series:  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंडियन टीम का एलान
  • रोहित व कोहली को आराम

नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंडियन टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। 22 सितंबर शुरु हो रहे वनडे सीरीज के लिए इंडियन टीम का एलान कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Dhanbad: 34 घंटे के रेस्क्यू के बाद बरामद हुए बॉडी, देखते ही देखते जमीन में समा गईं तीन थी महिलाएं

बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और कैप्टन रोहित शर्मा ने 18 सितंबर की रात 8:45 बजे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की। पहले दो वनडे मैचों के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया की कप्तानी केएल राहुल करेंगे, जबकि रवींद्र जडेजा को उप-कप्तान की जिम्मेदारी दी गई है। 
तीसरे वनडे मैच के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। तीसरे वनडे मैच की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे और उपकप्तान की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के पास होगी। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली है।
पहले दो मैचों के लिए इंडिया की स्क्वॉड
केएल राहुल (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर अश्विन जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज। तीसरे ODI के लिए इंडियन टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन।
वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 18 सदस्यीय वाली टीम की कप्तानी पैट कमिंस को सौंपी हैं। टीम में ट्रेविस हेड को चोटिल होने के चलते जगह नहीं मिली है। उनकी जगह मैथ्यू शॉट को स्क्वॉड में जगह मिली है। कंगारू टीम में ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क की वापसी हुई हैं। ये तीनों खिलाड़ी भी इंजरी के चलते साउथ अफ्रीकी दौरे से बाहर थे। मार्नस लाबुशेन को टीम में जगह मिली है।

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा।

वनडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडे मैच- 22 सितंबर 2023 (शुक्रवार)- मोहाली- दोपहर1:30 बजे से
दूसरा वनडे मैच- 24 सितंबर 2023 (रविवार)- इंदौर- दोपहर 1:30 बजे से
तीसरा वनडे मैच- 27 सितंबर 2023 (बुधवार)- राजकोट- दोपहर 1:30 बजे से