इंडस्ट्रियल एंड रिसर्च कांक्लेव 2022: IIT ISM धनबाद की टीम ने जीता फस्ट प्राइज
IIT ISM की टीम ने आइआइटी गुवाहाटी में आयोजित इंडस्ट्रियल एंड रिसर्च कांक्लेव 2022 में फस्ट प्राइज जीता है। टीम में शामिल बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टूडेंट समरजीत सिंह, अमन राज एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की स्टूडेंट कसिना ज्योति स्वरूप ने अपने बेहतरीन प्रोजेक्ट के जरिए यह उपलब्धि हासिल की है।
- मानवरहित भूमिगत निगरानी वाहन को मिला पहला पुरस्कार
धनबाद। IIT ISM की टीम ने आइआइटी गुवाहाटी में आयोजित इंडस्ट्रियल एंड रिसर्च कांक्लेव 2022 में फस्ट प्राइज जीता है। टीम में शामिल बीटेक माइनिंग इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के स्टूडेंट समरजीत सिंह, अमन राज एवं इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की स्टूडेंट कसिना ज्योति स्वरूप ने अपने बेहतरीन प्रोजेक्ट के जरिए यह उपलब्धि हासिल की है।
The first prize of Industrial and Research Conclave 2022 held at @IITGuwahati has been won by a team of three students - Smarjeet Singh & Aman Raj (https://t.co/MFEJqMtT1G, Mining Engg), and Kasina Jyothi Swaroop (https://t.co/MFEJqMtT1G, Electrical Engg). #iitism pic.twitter.com/TWpP5g3Rc5
— IIT(ISM) (@IITISM_DHANBAD) February 22, 2022
IIT ISM की टीम ने कंपीटीशन में भूमिगत खदान के अंदर निगरानी के लिए मानव रहित प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया। रिमोट से संचालित यह वाहन पूरी तरह से सुरक्षित और खदान की संपूर्ण निगरानी के लिए कारगर है। इस वाहन को टीम ने आइआइटी कानपुर के प्रो एलके बेहरा और आइएसएम माइनिंग इंजीनियर डिपार्टमेंट के प्रो सिद्धार्थ अग्रवाल की देखरेख में बनाया।
इससे पहले भी कई स्टूडेंट कई नवीनतम इनोवेशन के जरिए प्राइज जीत चुके हैं। आइएसएम के डायरेक्टर प्रो राजीव शेखर ने स्टूडेंट्स की इस उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि इससे अन्य छात्रों को नवीनतम रिसर्च और इनोवेशन करने की प्रेरणा मिलेगी।