IIT ISM कैंपस प्लेसमेंट फेज टू में अब तक 947 स्टूडेंट्स को मिला जॉब, देश-विदेश की कंपनियों ने किया सलेक्शन
IIT ISM में 2022 बैच के स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट फेज टू जारी है। अब तक 947 स्टूडेंट्स का कैंपस हुआ है। आइआइटी मैनेजमेंट को संभावना है कि अगले कुछ दिनों में यह आंकड़ा औरबढ़ेगा। आफ कैंपस में मैथ एंड कंप्यूटिंग के एक स्टूडेंट को सर्वाधिक एक करोड़ रुपये तथा आन कैंपस में 50 लाख रुपये सर्वाधिक पे पैकेज मिला है।
- 128 को 30 लाख से अधिक का पैकेज
- आफ कैंपस में मैथ एंड कंप्यूटिंग के एक स्टूडेंट को सर्वाधिक एक करोड़ रुपये
- आन कैंपस में 50 लाख रुपये सर्वाधिक पे पैकेज मिला
- 338 स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का आफर मिला
- पीपीओ में भी 137 छात्रों को मिली तरजीह
धनबाद। IIT ISM में 2022 बैच के स्टूडेंट्स का कैंपस प्लेसमेंट फेज टू जारी है। अब तक 947 स्टूडेंट्स का कैंपस हुआ है। आइआइटी मैनेजमेंट को संभावना है कि अगले कुछ दिनों में यह आंकड़ा औरबढ़ेगा। आफ कैंपस में मैथ एंड कंप्यूटिंग के एक स्टूडेंट को सर्वाधिक एक करोड़ रुपये तथा आन कैंपस में 50 लाख रुपये सर्वाधिक पे पैकेज मिला है।
झारखंड: 11 ज्यूडिशियल अफसरों का प्रमोशन, 16 का हुआ ट्रांसफर, हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया नोटिफिकेशन
338 स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप का आफर मिला है। पीपीओ यानी प्री प्लेसमेंट आफर में भी 137 छात्रों को तरजीह दी गई है। फेज-1 में सबसे अधिक हाई पैकेज 50 लाख का पे पैकेज दिया गया था। इसमें एवरेज पैकेज 19.25 लाख रहा। 128 स्टूडेंट्स को 30 लाख रुपये वार्षिक पैकेज मिला है। 489 स्टूडेंट्स को से 10 लाख से 30 लाख के बीच वार्षिक पैकेज मिला है। पांच से दस लाख के बीच वार्षिक पैकेज पर 199 स्टूडेंट्स सलेक्ट हुए हैं। फस्ट फेज में 260 इंटरनेशनल व नेशनल कंपनियां रजिस्टर्ड हुईं। इनमें 16 इंटरनेशनल और 194 स्टार्टअप्स ने 929 स्टूडेंट्स को अच्छा खासा वार्षिक पैकेज देकर अपने साथ जोड़ा।
बीआइटी सिंदरी में भी शानदार कैंपस सेलेक्शन
बीआइटी सिंदरी में भी इस बार शानदार कैंपस सेलेक्शन हुआ है।यहां रिकार्ड प्लेसमेंट हुआ है।अभी भी प्लेसमेंट जारी है। वर्तमान सेशन 2021-22 में 500 से अधिक स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है। बीआइटी सिंदरी के इतिहास में पहली बार प्लेसमेंट का आंकड़ा 500 पार कर गया है। इस प्लेसमेंट के अंतर्गत शैलेश आनंद को गूगल ने सर्वाधिक 28 लाख रुपये का पैकेज दिया है। यह अभी तक सबसे अधिक है। प्लेसमेंट इंचार्ज डा घनश्याम के अनुसार देश विदेश की 35 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनियों ने बीआइटी सिंदरी के स्टूडेंट्स का सलेक्शन किया है। इनमें गूगल, टाटा स्टील, सैमसंग, वेदांता, वेदांता माइनिंग, अमेजन, टीसीएस, आदित्य बिड़ला, एलएंडटी, यामाहा आइटी साल्यूशन प्रमुख रूप से शामिल है।