बिहार: JDU MLA गोपाल मंडल ने कहा- छह माह में गिर जायेगी NDA गवर्नमेंट, तेजस्वी बनेंगे सीएम, भूमिहार और ब्राह्मणों को दी गाली
गोपालपुर के जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल आजकल लगातार अपने विवादित बयानों के चलते खासे चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने गुरुवार (7 जनवरी) को भागलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 'छह महीने के बाद नीतीश कुमार हटेंगे और तेजस्वी जी सीएम बनेंगे'। मंडल के बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। अब अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं।
- पार्टी नेताओं के साथ प्रेस कॉफ्रेंस कर किया खंडन, देते रहे सफाई
पटना। गोपालपुर के जेडीयू एमएलए गोपाल मंडल आजकल लगातार अपने विवादित बयानों के चलते खासे चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने गुरुवार (7 जनवरी) को भागलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि 'छह महीने के बाद नीतीश कुमार हटेंगे और तेजस्वी जी सीएम बनेंगे'। मंडल के बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। अब अपने बयान पर सफाई दे रहे हैं।
हलांकि बाद में उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। नीतीश कुमार छह माह बाद हटेंगे और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे वाली बात अपने विरोधियों को लेकर कही है। विरोधी ऐसी बात सोचते हैं, इस कारण ये सब चल रहा है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में बार बाला के साथ अशलील गाने पर ठुमका लगाते हुए वीडीओ वायरल होने तथा भूमिहार और ब्राह्मणों को गाली देकर सुर्खियां बटोरने वाले गोपाल मंडल खुद दबंग भी कहते हैं। भागलपुर से विधानसभा चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए हराने की बात कही थी।
विवादित ऑडियो और वीडियो में कही बातों को सिरे से नकारा
गोपाल मंडल बिहपुर एमएलए ई. शैलेन्द्र के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल मामले में वे अपनी सफाई देने के लिए प्रेस कांफ्रेस कर अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि एमएलए शैलेंद्र से बातचीत के दौरान उन्होंने किसी भी जाति विशेष को गाली नहीं दी है। उसे गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। गोपाल मंडल नेअपने द्वारा कही हर विवादित ऑडियो और वीडियो में कही बातों को सिरे से नकार दिया। मंडल ने कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है।
बीजेपी प्रत्याशी मेरे चलते हारा' गोपाल मंडल का यू टर्न
गोपालपुर एमएलए गोपाल मंडल और जदयू के पदाधिकारियों ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर एमएलए शैलेंद्र के साथ बातचीत में गलत वक्तव्य पर खेद जताया। मौके पर नवगछिया के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह ने इस प्रकरण के लिए जदयू परिवार की ओर से माफी मांगी। एमएलए मंडल ने कहा कि शैलेन्द्र उनके छोटे भाई हैं। उन्होंने जो बातें की वह मित्रवत की। उन्हें नहीं पता था कि इसे वायरल किया जायेगा।गोपाल मंडल ने कहा कि वह किसी जाति विशेष के न तो विरोध में हैं और न ही कुछ कहा है। भूमिहार और ब्राह्मण उनके वोटर हैं। उनके खिलाफ वह कभी कुछ नहीं बोल सकते। हालांकि एमएलए कहा कि वह अपने इलाके के दबंग हैं। दबंग नहीं रहेंगे तो कोई रहने नहीं देगा।
गोपाल ने कहा-वह इलाके के दबंग हैं, मसल्स पावर भी है
गोपाल मंडल ने कहा कि वह गेहूंमन सांप थे। हरहरा नहीं बन सकते। ढोढ़वा सांप भी तो रहने दीजिये। उन्होंने कहा कि वह मुखर नेता हैं, अगर बोलिए छीन लेगा लोग तो हम बचेंगे नहीं। दबंग नेता होने पर उन्होंने कहा कि हां वह अपने इलाके के दबंग हैं और मसल्स पावर भी है, लेकिन बिहार के दबंग नहीं हैं। बिहार के दबंग लीडर सीएम नीतीश कुमार हैं। सीएम जिस तरह हर जाति, हर वर्ग को साथ लेकर चलते हैं उसी तरह वह भी सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं। क्षेत्र के भूमिहार और ब्राह्मणों के लिए काम किया है। उन्होंने कहा कि एमएलए शैलेन्द्र को उन्होंने इतना ही कहा कि अगर नवगछिया में नागरिक अभिनंदन करा रहे थे हमें भी बुला लेते। नहीं तो बिहपुर में अभिनंदन कराते। अभिनंदन समारोह में वही लोग थे जो चुनाव में मेरे खिलाफ थे।
गंगोता समाज को तोड़कर शैलेन्द्र को जिताया
एमएलए मंडल ने कहा कि गंगोता समाज को तोड़कर उन्होंने शैलेन्द्र को जिताया, क्योंकि सीएम नीतिश कुमार को बोलकर आये थे कि खुद भी जीतेंगे और शैलेन्द्र को भी जितायेंगे। चुनाव में अपने ममेरे भाई के विरोध में गठबंधन के लिए शैलेन्द्र के पक्ष में तीन दिन प्रचार किया। उन्होंने कहा कि उनके बारे में जनता में भ्रम फैलाया गया था कि टिकट नहीं मिलेगा। चुनाव नहीं जीत पायेंगे। उन्हें अपने आठ चुनाव सहित 14 चुनाव का अनुभव है। इसलिए पहले ही शाम को आश्वस्त कर आए थे कि 25 हजार वोट से जितेंगे। श्री मंडल ने कहा कि सांसद कोई बने, चुनाव कोई जीते, लेकिन उत्तर बिहार में मंडल और अति पिछड़ा का सबसे बड़ा नेता मैं हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सभी जाति को साथ लेकर चलते हैं। मैंने भूमिहार, ब्राह्मण को कभी गाली नहीं दी। मैं स्थानीय दबंग हूं, नीतीश कुमार पूरे बिहार के दबंग हैं।
कुछ नहीं कहा था रोहित पांडेय के बारे में
भागलपुर से बीजेपी कैंडिडेट रहे रोहित पाण्डेय के बारे में की गई टिप्पणी के बारे में उन्होंने कहा कि उनके बारे में तो वह कुछ बोले ही नहीं थे। उनकी हर बात को एडिट कर वायरल कर दिया जाता है। रोहित के बारे में सिर्फ इतना ही कहा था कि वह चुनाव में घूमे नहीं। अगर राजेश वर्मा के बराबर भी घूम लेते थे तो उनकी जीत हो जाती। रोहित ने एक बार भी उनसे प्रचार के लिए नहीं कहा। अगर कहते तो बरारी और गंगा किनारे कुछ जातीय समीकरण ऐसा है कि सबलोग उनके लिए वोट करते।
जेडीयू के नवगछिया के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र और पार्टी के संस्थापक सदस्य हरेराम मिश्र ने कहा कि दो चार दिनों से जेडीयू व और बीजेपी के बीच जो बातें आ रही हैं और गलती से जो बातें निकल गई हैं उसके लिए जदयू परिवार की तरफ से क्षमाप्रार्थी हैं। अब गोपाल मंडल ऐसा कोई बयान नहीं देंगे। न ही इनकी तरफ से कोई वीडियो ऑडियो वायरल होगा। एक गलती हुई जो अब नहीं होगी।